लौरिया में स्वर्णकारों ने निकाला पैदल मार्च
चनपटिया/लौरिया : केंद्र सरकार की ओर से एक्साइज ड्यूटी के विरोध में आज सातवें दिन भी नगर के स्वर्ण व्यवसाइयों ने दुकानें बंद रखी. सरकार के वित्त नीति की आलोचना करते हुए स्वर्णकार राघव कांत आर्य ने कहा कि सरकार यदि उत्पाद कर वापस नहीं लेती हैं तो छोटे-छोटे स्वर्ण व्यवसायी को अपनी दुकानें बंद […]
चनपटिया/लौरिया : केंद्र सरकार की ओर से एक्साइज ड्यूटी के विरोध में आज सातवें दिन भी नगर के स्वर्ण व्यवसाइयों ने दुकानें बंद रखी. सरकार के वित्त नीति की आलोचना करते हुए स्वर्णकार राघव कांत आर्य ने कहा कि सरकार यदि उत्पाद कर वापस नहीं लेती हैं तो छोटे-छोटे स्वर्ण व्यवसायी को अपनी दुकानें बंद करनी पड़ सकती है.
सरकार यदि एक्साइज ड्यूटी वापस नहीं लेती हैं तो स्वर्ण व्यवसायी उग्र आंदोलन करेंगे. स्वर्णकार प्रमोद प्रसाद ने कहा कि यदि समय रहते सरकार इस समस्या का समाधान नहीं करती तो स्वर्णकार सड़क से लेकर संसद तक आंदोलन करने की बाध्य होंगे. वहीं स्वर्ण व्यवसायियों द्वारा दुकान बंद रखने से आम आदमी को भी काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है.
शादी बयाह के मौसम मे गहना नहीं मिल पाने के कारण आम लोग खासा परेशान नजर आये. मौके पर अनिल कुमार, राज कुमार, अर्जुन सोनी, शंकर सोनी, सत्यदेव सोनी, बलराम सोनी, धनेश्वर सोनी, ताराचंद सोनी, प्रेम सागर सोनी, प्रमोद प्रसाद, राहुल सोनी, कृष्ण कांत सोनी, रामविलास सोनी, भरत साह एवं सभी स्वर्णकार मौजूद रहे.
लौरिया . स्थानीय स्वर्णकार संघ ने अध्यक्ष रवि कौशल किशोर की अध्यक्षता मे पैदल मार्च किया. स्वर्णकार संघ द्वारा पैदल मार्च मुख्यालय के सभी चौक-चौराहा होते हुए प्रखंड कार्यालय गया. जहां अध्यक्ष ने कहा कि ज्वेलरी बनाने की प्रक्रिया में कई छोटे कारीगर द्वारा अंतिम रूप से दिया जाता है.
नये नियमों से छोटे एवं निम्न स्तर के स्वर्णशिल्पी पूर्णत. बेरोजगार हो जायेगें. इस बाबत स्वर्णकार संघ ने अपनी विभिन्नों को लेकर एक मांग पत्र बीडीओ सह प्रशिक्षु आईएएस यशपाल मीणा को सौंपा. मौके पर राजेश सोनी, चंदन सोनी, धीरज सोनी, राजन सोनी, अभय सोनी, प्रभु सर्राफ, किशोर सर्राफ, मंकेश्वर सर्राफ, मनीष कुमार, गोपाल सर्राफ, विजय सर्राफ, राजा सर्राफ आदि मौजूद रहे.