17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किरकिरी . छावनीब्रिज के एनओसी लेने की जिद पर अड़े लोग हटे पीछे

रात में भाग खड़े हुए अनशनकारी छावनी ओवरब्रिज को लेकर शहरवासी एक बार फिर ठगे नजर आ रहे हैं. पहले प्रशासन, फिर राजनेताओं ने छावनी ओवरब्रिज पर बेतिया की जनता को गोल-गोल घुमाया. लेकिन जनता के बीच से कुछ युवा व बुजुर्ग आगे आये और एक सामाजिक संगठन बनाया. लोगों को लगा कि अब उनका […]

रात में भाग खड़े हुए अनशनकारी

छावनी ओवरब्रिज को लेकर शहरवासी एक बार फिर ठगे नजर आ रहे हैं. पहले प्रशासन, फिर राजनेताओं ने छावनी ओवरब्रिज पर बेतिया की जनता को गोल-गोल घुमाया. लेकिन जनता के बीच से कुछ युवा व बुजुर्ग आगे आये और एक सामाजिक संगठन बनाया. लोगों को लगा कि अब उनका हक मिलेगा. लेकिन संगठन के सबसे बुजुर्ग सदस्य व समाजसेवी कहे जाने वाले अनशनकारी विद्यानंद शुक्ला की मेडिकल रिपोर्ट ने आमलोग को हिला कर रख दिया है. इस रिपोर्ट के बाद शहरवासी फिर से छले महसूस कर रहे हैं .
बेतिया : छावनी ओवरब्रिज निर्माण को लेकर चल रही आमरण अनशन पांचवे दिन यानी सोमवार की रात अचानक खत्म हो गयी. बिना एनओसी मिले ही रातों-रात अनशनकारियों ने अपना बोरिया-बिस्तर समेट लिया. चर्चा है कि अनशनकारी विद्यानंद शुक्ला द्वारा रात में भोजन ग्रहण करने के मामले में आयी रिपोर्ट पर हुई किरकिरी से संगठन ने ऐसा कदम उठाया है. जबकि संगठन के अध्यक्ष निखिल कुमार की माने तो उन लोगों ने एसडीएम सुनील कुमार के आश्चासन पर अनशन तोड़ा है.
उन्होंने बताया है कि एसडीएम सोमवार की रात अनशन स्थल पर आये थे. उन्होंने डीएम द्वारा पथ निर्माण विभाग को किये गये पत्राचार व वहां से मिले आश्वासन की प्रति उपलब्ध कराई और एक सप्ताह की मोहलत मांगी है. प्रशासन की अपील पर एक सप्ताह के लिए अनशन स्थगित कर दिया गया है.
यदि एक सप्ताह के भीतर एनओसी नहीं आयी तो बड़ा आंदोलन किया जायेगा.
भाजपा जिलाध्यक्ष ने मंत्री को भेजा पत्र: छावनी ओवरब्रिज मामले में जिला भाजपा संगठन ने भी पत्राचार किया है. पार्टी के जिलाध्यक्ष संजय पांडेय ने रेल मंत्री को ओवरब्रिज निर्माण कराने के लिए पत्र भेजा है. श्री पांडेय ने केंद्र व राज्य की बाधाओं को दूर कर इसके निर्माण कराने की मांग की है. इधर, जिलाध्यक्ष के पत्र भेजे जाने से भाजपा संगठन में भूचाल सा आ गया है. अंतकर्लह सतही होने लगी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें