बेतिया : मझौलिया पुलिस ने अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ मंगलवार की देर शाम जौकटिया व नई डीह में सघन छापेमारी अभियान चलायी. अभियान के दौरान 147 लीटर अवैध शराब के साथ चार धंधेबाजों को गिरफ्तार कर ली.
गिरफ्तार धंधेबाज जौकटिया भरवलिया के सिपाही यादव, नूर महम्मद मियां, जौकटिया के मनोहर साह, सुरामन साह बताये गये हैं. जबकि एक धंधेबाज हेमंत कुमार पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया. एएसपी अभियान राजेश कुमार ने बताया कि गिरफ्तार धंधेबाजों से पूछताछ की गयी. पूछताछ में धंधेबाजों ने बताया कि नई डीह में कच्चा स्प्रीट से अवैध शराब बनाते थे.
तैयार शराब को वे जौकटिया ला कर बेचते थे. एएसपी ने बताया कि जौकटिया व नई डीह में अवैध शराब बेचने की सूचना मिली थी.
गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर 147 लीटर अवैध शराब के साथ चारों अवैध कारोबारियों को गिरफ्तार कर लिया गया. छापेमारी में मझौलिया में पदास्थापित दारोगा सुधीर कुमार सहित पुलिस बल के जवान शामिल रहे.