फैंसी मैच में मनोज का जलवा
Advertisement
टाउन हॉल स्थित इंडोर स्टेडियम का अभिनेता मनोज ने किया उद्घाटन
फैंसी मैच में मनोज का जलवा बॉलीवुड में अपने अभिनय का लोहा मनवाने वाले चंपारण के लाल मनोज ने बैडमिंटन में भी अपना जलवा बिखेरा. फैंसी मैच में स्टार मनोज व एसपी विनय की जोड़ी डीएम लोकेश व डीएफओ आलोक पर भारी पड़ी. बेतिया : बॉलीवुड में चंपारण के नाम की धूम मचाने वाले स्टार […]
बॉलीवुड में अपने अभिनय का लोहा मनवाने वाले चंपारण के लाल मनोज ने बैडमिंटन में भी अपना जलवा बिखेरा. फैंसी मैच में स्टार मनोज व एसपी विनय की जोड़ी डीएम लोकेश व डीएफओ आलोक पर भारी पड़ी.
बेतिया : बॉलीवुड में चंपारण के नाम की धूम मचाने वाले स्टार मनोज वाजपेयी ने बैडमिंटन में भी अपना कमाल दिखाया. शहर के टाउन हॉल में गुरुवार को इंडोर स्टेडियम के उद्घाटन में खेले गये बैडमिंटन के फैंसी मैच में स्टार मनोज व एसपी विनय की जोड़ी ने धमाल मचाया. स्टार मनोज व एसपी विनय ने डबल के मुकाबले में डीएम लोकेश व डीएफओ आलोक को हराया. मैच में एसपी विनय कुमार अपने लंबे कद का फायदा उठाते हुए जमकर शॉट मारी. सिने स्टार ने भी इस बीच अपने जोड़ी का बखूबी साथ निभाया. लिहाजा यह युगल बंदी हिट रही.
शहर के बस स्टैंड स्थित एक होटल से ट्रैक शूट में अपनी गाड़ी से सीधे इंडोर स्टेडियम स्टार मनोज पहुंचे. डीएम व एसपी भी ट्रैक शूट में पहले से ही स्टेडियम में मौजूद थे. स्टार के आते ही इन दोनों अधिकारियों ने स्वागत किया और फिर मैच शुरू हुई. स्टार के हर शॉट पर तालियों की बज उठती थी.
इस रोचक मुकाबले का गवाह बनने के लिए शहर के लोग भी उमड़ पड़े थे.
अभिनेता मनोज के मां- पिता ने भी देखा मैच : अभिनेता मनोज वाजपेयी के इस बैडमिंटन मैच को देखने के लिए उनके मां व पिता दोनों ही स्टेडियम में पहुंचे थे. मैच समाप्त होने के बाद डीएम व एसपी से मनोज ने अपने मां- पिता का परिचय कराया.
स्कूली दोस्तों से मिल स्टार मनोज लगाये ठहाके : बचपन के यार दोस्तों से मिल सिने स्टार मनोज वाजपेयी अपनी ठहाकों पर विराम नहीं लगा सकें. सर्किट हाउस हो या टाउन हॉल स्थित इंडोर स्टेडियम. उनकी हंसी ठहाकें गूंज उठे थे. गुरुवार को इंडोर स्टेडियम में बैडमिंटन खेलने की खबर शहर में इस तरह से वायरल हो गया था कि उनके पुराने दोस्तों से उनसे मिलने के लिए अपने को रोक नहीं सकें. दोस्तों को देखते ही मनोज ने सभी को पहचान लिया. एक-एक कर सभी से हाथ मिलाया और फिर सर्किट हाउस की ओर निकले पड़े.
क्रोसा ने अपने स्टार को सौंपा उपहार : अभिनेता मनोज वाजपेयी के बचपन की पाठशाला केआर हाई स्कूल रही है. इसी विद्यालय से मनोज ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा पूरी की. शहर में आने की खबर मिलते ही केआर स्कूल के ओल्ड बयॉज एसोसिएशन के भी सदस्य मौके पर पहुंच गये. अभिनेता मनोज के काफी नजदीकी सह सहपाठी ज्ञानदेव मणि त्रिपाठी व शैलेंद्र प्रताप ने क्रोसा के सदस्यों के साथ एक मीटिंग मनोज के साथ करायी. इस दौरान क्रोसा के अध्यक्ष मनोज राव ने स्टार मनोज वाजपेयी को उपहार दिया. उसके बाद अभिनेता मनोज ने केआर के इस संगठन को और समृद्ध बनाने पर भी चर्चा की. मौके पर क्रोसा के उपाध्यक्ष अजय, कुमार व दीपक वर्मा आदि उपस्थित थे.
बाघों को मारे जाने से मनोज दुखी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement