दरभंगा : कलेक्ट्रेट परिसर में शनिवार दोपहर अचानक दो लोगों ने शरीर पर केरोसिन उड़ेल कर आत्मदाह की कोशिश की. घटना सामाजिक सुरक्षा विभाग कार्यालय के सामने हुई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने जिला विकलांग सेवा संघ के दो नेता अमरनाथ नायक व दिवाकर कुमार को हिरासत में ले लिया.
Advertisement
आत्मदाह करने पहुंचे विकलांग संघ के दो नेता
दरभंगा : कलेक्ट्रेट परिसर में शनिवार दोपहर अचानक दो लोगों ने शरीर पर केरोसिन उड़ेल कर आत्मदाह की कोशिश की. घटना सामाजिक सुरक्षा विभाग कार्यालय के सामने हुई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने जिला विकलांग सेवा संघ के दो नेता अमरनाथ नायक व दिवाकर कुमार को हिरासत में ले लिया. दोनों ने विभाग के अधिकारियों […]
दोनों ने विभाग के अधिकारियों पर कंबल वितरण का भुगतान रोकने का आरोप लगाया. उनका कहना था कि विभाग के आदेश पर कंबल का वितरण कर दिया, लेकिन भुगतान नहीं हुआ. कई बार चक्कर लगाने के बाद आत्मदाह करना पड़ रहा है.
इधर विभागीय सूत्र बताते हैं कि विभाग ने संघ को विकलांगों को बांटने के लिए 1645 कंबल दिये थे. इनमें से 1243 कंबल का ही वितरण हुआ. शेष का न तो वितरण हुआ न वापस किया गया. विभागीय स्तर पर इसकी जांच की बात कही जा रही है. इसी कारण से भुगतान लंबित किया गया. वहीं इन दोनों नेताओं ने इसे सिरे से खारिज कर दिया है.
इसको लेकर दिवाकर ने 18 मार्च को डीएम को ज्ञापन सौंपा था. इसमें उन्होंने कहा था कि ठंड के समय गत पिछले साल 28 दिसंबर को कंबल का टेंडर लिया था. समय पर इसकी आपूर्ति कर दी गयी, लेकिन अब तक भुगतान नहीं हो सका.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement