9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो दिन से लापता बच्चे की हत्या, तालाब में मिला शव

सिंहवाड़ा (दरभंगा) : थाना क्षेत्र के भड़वाड़ा गांव से दो दिन पहले गायब आठ वर्षीय बच्चे की हत्या कर दी गयी. अपराधियों ने शव को ईंट-भट्ठा के पास तालाब में फेंक दिया. रविवार को पानी में तैरता शव देख लोगों ने इसकी सूचना पुलिस व परिजनों को दी. दो दिन पहले बच्चे की गुमशुदगी की […]

सिंहवाड़ा (दरभंगा) : थाना क्षेत्र के भड़वाड़ा गांव से दो दिन पहले गायब आठ वर्षीय बच्चे की हत्या कर दी गयी. अपराधियों ने शव को ईंट-भट्ठा के पास तालाब में फेंक दिया. रविवार को पानी में तैरता शव देख लोगों ने इसकी सूचना पुलिस व परिजनों को दी. दो दिन पहले बच्चे की गुमशुदगी की रिपोर्ट सिंघवाड़ा थाना में दर्ज करायी गयी थी. छह भाई-बहनों में मुकेश इकलौता भाई था. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

मुजफ्फरपुर के गायघाट थाना के सुभाष ईंट-भट्ठा के पास रविवार को तालाब में ग्रामीणों ने बच्चे का शव देखा. इसकी सूचना ग्रामीणों को दी. बेनीबाद थाना के साथ सिंघवाड़ा थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची. शव की पहचान भड़वाड़ा गांव से दो दिन पूर्व गायब आठ वर्षीय मुकेश कुमार के रूप में की गयी. भड़वाड़ा निवासी स्व. राज कुमार साह का पुत्र मुकेश 18 मार्च से लापता था. इसको लेकर 19 माार्च को सिंघवाड़ा थाना में मुकेश की मां ने गुमशुदगी की प्राथमिकी दर्ज करायी थी. रविवार सुबह उसका शव मिल गया.
सिंहवाड़ा के भड़वाड़ा गांव की घटना
घर से गायब हुआ था आठ वर्षीय मुकेश
थाना में गुमशुदगी की दर्ज करायी गयी थी प्राथमिकी
इकलौता बेटा था मुकेश : क्षेत्र में इस बात की चर्चा है कि आठ वर्षीय बच्चे की हत्या किसने और क्यों की. छह भाई-बहनों में मुकेश इकलौता भाई था. कुछ लोगों की मानें तो भूमि विवाद में घटना को अंजाम दिया गया होगा. हालांकि थानाध्यक्ष राशिद परवेज ने कहा कि जांच के बाद ही सच्चाई से परदा उठ सकेगा. उन्होंने बताया कि घटना की जांच की जा रही है. जल्द ही हत्या में शामिल लोगों की पहचान कर कार्रवाई की जायेगी.देखें पेज छह भी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें