अस्पताल में तोड़फोड़ मामले में 58 को भेजा गया जेल

बेतिया : युवक रविरंजन की मौत के बाद एमजेके हॉस्पिटल में तोड़फोड़ व हंगामा करने के आरोप में जेल भेज गये 58 आरोपियों में से सात पंचायत चुनाव लड़ने की तैयारी में थे. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, इसमें से चार मुखिया पद, दो पंचायत समिति व एक सरपंच पद पर दावेदारी ठोकने की तैयारी में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 21, 2016 7:03 AM

बेतिया : युवक रविरंजन की मौत के बाद एमजेके हॉस्पिटल में तोड़फोड़ व हंगामा करने के आरोप में जेल भेज गये 58 आरोपियों में से सात पंचायत चुनाव लड़ने की तैयारी में थे. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, इसमें से चार मुखिया पद, दो पंचायत समिति व एक सरपंच पद पर दावेदारी ठोकने की तैयारी में थे. लेकिन, अब ये सभी सलाखों के पीछे पहुंच गये है. तोड़फोड़ करने के मामले में प्राथमिकी खुद मुफस्सिल थानाध्यक्ष संतोष कुमार के बयान पर हुई है.

एएसपी अभियान राजेश कुमार ने बताया कि जेल भेजे गये लोगों ने शनिवार को एमजेके अस्पताल में हंगामा,तोडफोड़ व एसपी-डीएम आवास के समीप सड़क जाम कर हंगामा व बवाल काटा था. साथ ही सरकारी काम में बाधा पहुंचाया था.

आरोपितों में तीन नाबालिग : एएसपी ने बताया कि 58 आरोपियों में से तीन नाबालिग मिले हैं. जिन्हें किशोर न्याय बोर्ड के हवाले सौंप दिया गया है.
डाॅ प्रसाद ने नगर थाने में कराया केस : मारपीट के मामले में पीडि़त एमजेके हॉस्पिटल सह जीएमसीएच के चिकित्सक डाॅ एनके प्रसाद ने भी केस दर्ज करायी है. डा प्रसाद के आवेदन पर नगर थाने में मृतक के परिजन समेत 100 अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. उनका आरोप है कि उनके साथ मारपीट कर एक सेलफोन व आठ हजार रुपया लूट लिया है.

Next Article

Exit mobile version