नप को मिला ” 21 करोड़
क्लीन होगा अपना शहर अपना बेतिया ‘करोड़पति’ हो गया हैं. एक दो नहीं पूरे 21 करोड़ रुपये नप को मिले हैं. इससे क्लीन बेतिया की शुरुआत होगी. नाले अंडर ग्राउंड होंगे. सीवरेज सिस्टम बनेगा. अपना शहर भी स्वच्छ व सुंदर होगा. बेतिया : शहरवासियों के लिए राहत भरी खबर है. सांसद डा संजय जायसवाल का […]
क्लीन होगा अपना शहर
अपना बेतिया ‘करोड़पति’ हो गया हैं. एक दो नहीं पूरे 21 करोड़ रुपये नप को मिले हैं. इससे क्लीन बेतिया की शुरुआत होगी. नाले अंडर ग्राउंड होंगे. सीवरेज सिस्टम बनेगा. अपना शहर भी स्वच्छ व सुंदर होगा.
बेतिया : शहरवासियों के लिए राहत भरी खबर है. सांसद डा संजय जायसवाल का दावा है कि शहर को सुंदर व स्वच्छ बनाने के लिए केंद्र सरकार ने नप को 21 करोड़ की राशि दी गयी है. इस राशि से शहर के मुख्य नालों से पानी की निकासी के लिए गटर का निर्माण कराया जायेगा. ताकि बरसात के दिनों में नाले का पानी सड़क पर नहीं आये. रविवार को अपने आवास में आयोजित प्रेसवार्ता में पश्चिम चम्पारण के सांसद डाॅ संजय जायसवाल ने इसकी जानकारी दी.
उन्होंने बताया कि नप प्रशासन केंद्र से मिली राशि का अपने स्तर से डीपीआर तैयार कर खर्च कर सकती है. इस मौके पर नौतन विधायक नारायण साह, उपसभापति कुमार गौरव उर्फ रिंकी गुप्ता, कन्हैंया लाल गुप्ता, चन्द्रशेखर सिंह, आशीष कुमार, अशोक कुमार सिंह समेत कई लोग मौजूद रहे.
बिना बीज रोपे मिलेगी बीमा राशि
सांसद ने वर्ष 2016-017 के आम बजट पर पूछे गये सवाल पर कहा कि आम बजट किसान व किसानी के लिए है. बजट में प्रावधान है कि किसान खेती के 2 फीसदी खर्च के आधार पर फसल का बीमा करा सकते हैं. इतना ही चक्रवात व अपदा की हालत में किसानों को बिना बीज रोपे हीं बीमा की राशि मिल जायेगी. यह राशि अब सीधे किसानों को दिया जायेगा.
आठ बेरोजगारों को मिलेगा ऋण: सांसद ने बताया कि उनके संसदीय क्षेत्र के 8 बेरोजगारों को मुद्रा के तहत ऋण उपलब्ध कराया गया है. वित्तीय वर्ष 2016-017 में मुद्रा के तहत 20 बेरोजगार युवकों को स्वरोजगार के लिए ऋण दिलाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है.
आज से मझौलिया में रुकेगी इंटरसिटी : सांसद ने कहा कि अब सोमवार से इंटरसिटी एक्सप्रेस का ठहराव मझौलिया स्टेशन पर होगा. इसके लिए उन्होंने रेल मंत्री सुरेश प्रभु को धन्यवाद दिया.