15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार

बेतियाः नगर पुलिस ने डिक्की तोड़वा गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपित कटिहार जिला के कोढ़ा थाना के जुराबगंज नयाटोला निवासी दीपक यादव के पुत्र विनय कुमार यादव एवं कृष्ण प्रसाद यादव के पुत्र अखिलेश यादव है. दोनों के पास से पुलिस ने दर्जन भर से अधिक चाबी को बरामद किया […]

बेतियाः नगर पुलिस ने डिक्की तोड़वा गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपित कटिहार जिला के कोढ़ा थाना के जुराबगंज नयाटोला निवासी दीपक यादव के पुत्र विनय कुमार यादव एवं कृष्ण प्रसाद यादव के पुत्र अखिलेश यादव है. दोनों के पास से पुलिस ने दर्जन भर से अधिक चाबी को बरामद किया है. गिरफ्तार सदस्यों ने बाइक की डिक्की तोड़कर उसमें से रुपया गायब करने के आरोप को स्वीकार किया है. साथ ही कई कांडों में अपनी संलिप्तता भी स्वीकार की है.

इसके साथ ही आरोपियों ने अपने गिरोह के कई सदस्यों के नाम का खुलासा भी किया है. इसकी जानकारी देते हुए एएसपी (अभियान) राजेश कुमार ने बताया कि जिले बाइकों की डिक्की तोड़ने की लगातार हो रही घटनाओं केा देखते हुए पुलिस को सक्रिय कर दिया गया था. इसी बीच दोनों आरोपित सोमवार को एचडीएफसी बैंक में एक्सिस बैंक की पर्ची लेकर लाइन में लगे हुए थे. इसी बीच पहुंची पुलिस टीम ने जब जांच किया तो दोनों के पास से एक्सिस बैंक की पर्ची मिली. संदेह के आधार पर दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया. जबकि बाहर खड़े दो अन्य आरोपित पुलिस को देखते ही फरार हो गये. पूछताछ के दौरान दोनों ने बाइक की डिक्की तोड़ने में अपनी संलिप्ता स्वीकार की है.

गठित हुई थी टीम

बाइक की डिक्की तोड़ने की लगातार हो रही घटना केा देखते हुए पुलिस अधीक्षक शौरभ कुमार साह के निर्देश पर एक टीम का गठन किया गया था. जिसमें सदर एसडीपीओ रामानंद कुमार कौशल के नेतृत्व में पुलिस निरीक्षक सह मुफस्सिल थानाध्यक्ष नरेश कुमार, नगर थानाध्यक्ष बिमलेंदू कुमार, एसआई ओपी चौहान, अजीत कुमार सिंह सहित अन्य अधिकारियों को शामिल किया गया था.

स्वीकारी संलिप्तता

नवंबर माह के द्वितीय पखवारे में जिला परिषद कार्यालय के समीप जेई से तीन लाख रुपया छीन कर भागने में आरोपियों ने अपनी संलिप्ता स्वीकार की है. पुलिस को दिये बयान में दोनों आरोपियों ने इसके अलावे छिनतई की अन्य घटनाओं में भी अपनी संलिप्ता स्वीकारी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें