रैली में दिया एकता का संदेश
बेतियाः भारत स्काउट व गाइड की चतुर्थ जिला रैली के तीसरे दिन मंगलवार को रूट मार्च निकाला गया. जिला शिक्षा पदाधिकारी ललन झा ने हरी झंडी दिखा कर रैली को रवाना किया. रैली विपिन हाई स्कूल परिसर से निकल कर शहर के मुख्य मार्ग से होते हुए लाल बाजार चौक पहुंची. पुन: लाल बाजार चौक […]
बेतियाः भारत स्काउट व गाइड की चतुर्थ जिला रैली के तीसरे दिन मंगलवार को रूट मार्च निकाला गया. जिला शिक्षा पदाधिकारी ललन झा ने हरी झंडी दिखा कर रैली को रवाना किया. रैली विपिन हाई स्कूल परिसर से निकल कर शहर के मुख्य मार्ग से होते हुए लाल बाजार चौक पहुंची. पुन: लाल बाजार चौक से सोवा बाबू चौक होते हुए रैली कार्यक्रम स्थल पर पहुंची.
इस दौरान बैंड बाजा के साथ स्काउट व गाइड परिधान में शामिल प्रतिभागी बच्चे आकर्षण का केंद्र बनने के साथ लोगों को अनुशासन, सामाजिक एकता, सौहार्द, साहस व राष्ट्रप्रेम को संदेश देते रहे. दूसरे सत्र में जिले के विभिन्न प्रखंडों से आये स्काउट व गाइड ने फिजिकल डिसप्ले व साहसिक गतिविधियों का बेजोड़ प्रदर्शन कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया.
खास कर ग्रामीण क्षेत्र से आये स्काउट व गाइड की साहसिक गतिविधियां उनकी प्रतिभा में चार चांद लगा रही थी. बास्केट बॉल, टारगेट, टच, लैडर क्रॉसिंग, डम बैलेस आदि गतिविधियों में प्रतिभागियों ने कड़ाके की ठंड के बावजूद बेजोड़ प्रस्तुति दी. कार्यक्रम के दौरान प्रतिभागियों की गतिविधियों का मूल्यांकन कटिहार, छपरा व सीतामढ़ी से आये जिला संगठन आयुक्त उज्ज्वल कुमार मिश्र, आलोक रंजन व कैलाश सिंह ने किया. वहीं रैली में मुख्य आयुक्त ललन पांडे, आयुक्त नागेंद्र नाथ शर्मा, आद्या कुमार शर्मा, राजबली यादव, रविकांत झा, धीरेंद्र सिंह, ज्योति प्रकाश, गोविंद झा, राजेश वर्मा, भारत झा, सुधा रानी, शिव कुमार साह सहित विभिन्न विद्यालयों से आये स्काउट शिक्षकों की सक्रिय भागीदारी रही.