Loading election data...

काटा गया बकायेदारों का विद्युत कनेक्शन

बेतियाः बिजली विभाग के अधिकारी बिजली बिल जमा कराने के प्रति मंगलवार को कुछ ज्यादा ही तल्ख दिखे. बकायेदारों की सूची व कलेक्शन रसीद लेकर नगर सहित कई गांवों में अभियान चलाया. वहीं इस अभियान अधिकारियों के साथ बिजली मिस्त्री भी थे. जो अधिकारियों के आदेश मिलते ही बकायेदार का कनेक्शन तुरंत काट देते थे. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 25, 2013 4:58 AM

बेतियाः बिजली विभाग के अधिकारी बिजली बिल जमा कराने के प्रति मंगलवार को कुछ ज्यादा ही तल्ख दिखे. बकायेदारों की सूची व कलेक्शन रसीद लेकर नगर सहित कई गांवों में अभियान चलाया. वहीं इस अभियान अधिकारियों के साथ बिजली मिस्त्री भी थे. जो अधिकारियों के आदेश मिलते ही बकायेदार का कनेक्शन तुरंत काट देते थे. नगर के लाल बाजार, चर्च रोड,

हजारीमल धर्मशाला के साथ आइटीआइ व बानूछापर पंचायत में भी यह अभियान चला. जिलाधिकारी अभय कुमार सिंह के आदेश पर बिजली विभाग के अधिकारियों ने बिल कलेक्शन का यह प्लान तैयार किया था. इस कार्य के सफल संचालन के लिए तीन टीम बनायी गयी थी. तीनों टीम के साथ एक मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्त भी डीएम ने किया था. नगर के मजिस्ट्रेट वरीय उपसमाहर्ता विवेक कुमार व ग्रामीण क्षेत्र के मजिस्ट्रेट वरीय उपसमाहर्ता सुखदेव प्रसाद व अरविंद कुमार सिन्हा को प्रतिनियुक्त थे. वहीं इन सभी टीम के साथ पांच-पांच पुलिस बल भी दिये गये थे. सहायक विद्युत अभियंता रवि आर्यन ने बताया कि यह अभियान जारी रहेगा.

सूची की तैयार

इस अभियान के तहत दर्जनों बकायेदारों का विद्युत कनेक्शन मंगलवार को काटा गया. विद्युत एसडीओ रवि आर्यन ने बताया कि पांच हजार से अधिक के सभी बकायेदारों की सूची तैयार की गयी हैं. घरेलू उपभोक्ता के लिए पांच हजार व व्यावसायिक प्रतिष्ठानों के लिए दस हजार अधिकतम बकाया है. इससे अधिक जिनका है, उनका ही कनेक्शन काटा जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version