Loading election data...

लड़कियों के मोबाइल रखने पर लगी पाबंदी

साठी, बेतियाः नरकटियागंज प्रखंड के सोमगढ़ पंचायत अंतर्गत सिरिसिया गांव में मंगलवार को महा पंचायत लगी. इसमें लड़कियों के मोबाइल रखने पर पाबंदी लगाने का फैसला ग्रामीणों ने लिया. इसके अलावे छेड़छाड़, चोरी, अपराध, छिनतई जैसी घटनाओं पर रोक लगाने पर चर्चा हुई. मुखिया पति जाकिर अंसारी ने कहा कि जिन लड़कियों की शादी नहीं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 25, 2013 4:59 AM

साठी, बेतियाः नरकटियागंज प्रखंड के सोमगढ़ पंचायत अंतर्गत सिरिसिया गांव में मंगलवार को महा पंचायत लगी. इसमें लड़कियों के मोबाइल रखने पर पाबंदी लगाने का फैसला ग्रामीणों ने लिया. इसके अलावे छेड़छाड़, चोरी, अपराध, छिनतई जैसी घटनाओं पर रोक लगाने पर चर्चा हुई. मुखिया पति जाकिर अंसारी ने कहा कि जिन लड़कियों की शादी नहीं हुई है या जो नाबालिग हैं, उन्हें मोबाइल रखने पर पाबंदी लगा दी जाये.

मोबाइल से छेड़खानी व अपराध में वृद्धि हो रही है. उनके इस फैसले पर वहां उपस्थित ग्रामीणों ने मुहर लगा दी. फैसला यह भी हुआ कि वह परिवार जिसके घर की बच्ची मोबाइल रखने का दुस्साहस करेगी, उसे दंडित किया जायेगा.

मौके पर ग्रामीण श्रीकांत मिश्र, महंथ पांडेय, थिन्गी अंसारी, शे. बहाब, शे. मुस्तफा, शे. कासीम, प्रमोद मिश्र, कमलेश यादव, नथुनी माली सहित सैकड़ों की संख्या में मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version