स्वर्ण व्यवसायियों के समर्थन में उतरे नगर विधायक मदन
एक्साइज ड्यूटी के हटने तक नहीं खुलेंगे ताले एक्साइज ड्यूटी के विरोध में 27 दिनों से बंद है शहर का सराफा बाजार कहा, अच्छे दिन का वादा करने वाली सरकार ने दिखाया व्यवसायियों को बुरा दिन बेतिया : सर्राफा व्यवसाइयों ने एक्साइज ड्यूटी पर एकजुटता दिखाते हुए कहा कि जब तक एक्साइज ड्यूटी वापस नहीं […]
एक्साइज ड्यूटी के हटने तक नहीं खुलेंगे ताले
एक्साइज ड्यूटी के विरोध में 27 दिनों से बंद है शहर का सराफा बाजार
कहा, अच्छे दिन का वादा करने वाली सरकार ने दिखाया व्यवसायियों को बुरा दिन
बेतिया : सर्राफा व्यवसाइयों ने एक्साइज ड्यूटी पर एकजुटता दिखाते हुए कहा कि जब तक एक्साइज ड्यूटी वापस नहीं ली जाती, दुकानें बंद रहेंगी. स्वर्ण व्यवसायियों ने रविवार को अपना आंदोलन तेज करते हुए कांग्रेस पार्टी के नगर विधायक मदन मोहन तिवारी से इस आंदोलन में समर्थन मांगा. सिटी विधायक मदन मोहन तिवारी ने व्यवसाईयों के पक्ष में आकर कहा कि वे इस पर ऊपर तक आवाज उठायेंगे.
व्यवसायियों को परेशान करने वाला कानून नहीं बनाया जाना चाहिए. 27 दिनों से छोटे-छोटे दुकानदार अपनी दुकान बंद कर आंदोलन कर रहे है उन पर भी केंद्र सरकार को विचार करना चाहिए. वित मंत्री अरुण जेटली को इसमें सुधार करने के लिए पहल करनी चाहिए थी.
इधर स्वर्ण व्यवसायी महासंघ के अध्यक्ष अवधेश सर्राफ ने कहा कि, मोदी सरकार व्यसाई से लेकर आम लोगों को अच्छे दिन का वादा किया था. लेकिन अच्छे दिन के जगह अब बूरे दिन आ गये है. महासंघ के महासचिव योगेश प्रसाद ने कहा कि इतिहास में अब तक कोई भी व्यवसायिक आंदोलन इतने लंबे समय तक नहीं हुआ था.
इस आंदोलन को लेकर स्वर्ण व्यवसायियों में आक्रोश पनपने लगा है. केंद्र सरकार को इस पर अविलंब निर्णय लेना होगा वरना स्वर्ण व्यवसायी उग्र आंदोलन पर आ जायेंगे. मौके पर महासंघ के उपाध्यक्ष संजय कुमार, विष्णुदेव आर्य, विवेक कुमार, शत्रुध्न प्रसाद, राकेश कुमार, विजय कुमार, सुरेश कुमार, मोहन प्रसाद सहित सैकड़ों स्वर्ण व्यवसायी शामिल थे.