स्वर्ण व्यवसायियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी
बगहा : भारत सरकार द्वारा एक्साइज ड्यूटी लगाने के विरोध में स्वर्ण व्यवसायियों का अनिश्चितकालीन हड़ताल 28 वां दिन सोमवार को भी जारी रहा. स्वर्ण व्यवसायी संघ बगहा के तत्वावधान में रविवार की शाम व्यवसायियों की बैठक लक्ष्मी चौक बगहा बाजार में हुई.प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीपीएम मोदी YouTube से करते हैं करोड़ों की कमाई, […]
बगहा : भारत सरकार द्वारा एक्साइज ड्यूटी लगाने के विरोध में स्वर्ण व्यवसायियों का अनिश्चितकालीन हड़ताल 28 वां दिन सोमवार को भी जारी रहा. स्वर्ण व्यवसायी संघ बगहा के तत्वावधान में रविवार की शाम व्यवसायियों की बैठक लक्ष्मी चौक बगहा बाजार में हुई.
मुख्य अतिथि बाल अधिकार संरक्षण आयोग की सदस्या अर्पणा सिंह उर्फ बहूरानी रही. बैठक की अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष प्रहलाद प्रसाद ने किया. जबकि संचालन जटाशंकर प्रसाद ने किया. अर्पणा सिंह ने व्यवसायियों की मांग को जायज बताते हुए कहा कि आभूषण बनाने के लिए पूरी प्रक्रिया को कई स्तरों से गुजरना पड़ता है.
ऐसे में एक्साइज नियमों का अनुपालन करना अव्यवहारिक है. केंद्र सरकार को स्वर्ण व्यवसायियों से एक्साइज ड्यूटी हटा कर पहले से निर्धारित 10 प्रतिशत आयात पर एक प्रतिशत वैट निर्धारित करना चाहिए. ऐसे में नये कर से छोटे दुकानदार व स्वर्ण व्यवसायी पूरी तरह से बेरोजगार हो जायेंगे.
बहूरानी ने कहा कि स्वर्ण व्यवसायियों की मांग को सीएम के समक्ष रखेंगी.
उन्होंने कहा कि स्वर्ण व्यवसायियों की एकता हीं उनकी सफलता का मिशाल बनेगा. हालांकि स्वर्ण व्यवसायियों ने अपनी मांग से संबंधित ज्ञापन वित्त मंत्रालय, प्रधानमंत्री को फैक्स के माध्यम से प्रेषित किया है.
बैठक में स्वर्ण व्यवसायी राजू कुमार सोनी, संजय कुमार, मनोज कुमार, राजेश सोनी, जितेंद्र सोनी, पिंटू सोनी, समेंद्र प्रसाद, चुन्नू प्रसाद, अनिल कुमार सोनी, मिथिलेश आदि उपस्थित थे.