पांच घर जले, तीन पशुओं की मौत
मैनाटांड़ : मानपुर थाना क्षेत्र के सहनौला गांव में रविवार की देर रात अगलगी में पांच लोगों का घर जलकर राख हो गया. जिसमें तीन पशुओं को जलने से मौत हो गयी. वहीं पांख पशु गंभीर रूप से झुलस गये. अगलगी में लाखों की संपत्ति आग की भेंट चढ़ गयी. अगलगी में भोला पासवान, आजाद […]
मैनाटांड़ : मानपुर थाना क्षेत्र के सहनौला गांव में रविवार की देर रात अगलगी में पांच लोगों का घर जलकर राख हो गया. जिसमें तीन पशुओं को जलने से मौत हो गयी. वहीं पांख पशु गंभीर रूप से झुलस गये.
अगलगी में लाखों की संपत्ति आग की भेंट चढ़ गयी. अगलगी में भोला पासवान, आजाद मियां, राजेश पासवान, मुस्मात अंजुम आरा एवं शेख एमामुल का घर जल गया. तीन भैंसों की मौत हो गयी. वहीं पांच भैंसे गंभीर रूप से झुलस गयीं. अगलगी का कारण ग्यारह हजार के विद्युत तार टूटकर गिरने को बताया गया.
आग इतनी भयानक थी कि ग्रामीण कुछ समझ पाते तब तक आग अपना कहर बरपा चुकी थी. ग्रामीणों के अथक प्रयास से आग पर काबू पाया गया. ग्रामीणों ने पीडि़त परिवार के लिए राहत की मांग की है.
अगलगी मे झुलसे पशुओ का इलाज कराया जायेगा. वहीं अंचल द्वारा पीडि़त परिवार को राहत मुहैया करायी जायेगी.’
संजय कुमार पांडेय, बीडीओ मैनाटांड़