9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नामांकन के पहले दिन प्रत्याशी व समर्थकों की उमड़ी भीड़

जगदीशपुर : प्रशासनिक चौकसी के बीच प्रखंड कार्यालय में सोमवार को विभिन्न पद के दावेदारों ने पहले दिन अपना नामजदगी का पर्चा दाखिल किया. नामांकन के दौरान प्रत्याशी और समर्थकों की भारी भीड़ उमड़ी रही. प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी कृष्णा राम ने अलग-अलग काउंटर बना शांतिपूर्ण माहौल में सुबह 11 बजे से नामांकन प्रक्रिया शुरू किया. […]

जगदीशपुर : प्रशासनिक चौकसी के बीच प्रखंड कार्यालय में सोमवार को विभिन्न पद के दावेदारों ने पहले दिन अपना नामजदगी का पर्चा दाखिल किया. नामांकन के दौरान प्रत्याशी और समर्थकों की भारी भीड़ उमड़ी रही.

प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी कृष्णा राम ने अलग-अलग काउंटर बना शांतिपूर्ण माहौल में सुबह 11 बजे से नामांकन प्रक्रिया शुरू किया. पकडि़या पंचायत से मुखिया पद के लिए आलोक उर्फ प्रमोद राम, मंजू देवी, विनोद बिहारी राम.
पश्चिमी नौतन से कुमारी कंचनलता, मीना देवी, रेणु देवी, जगदीशपुर से शेख. मान, गहिरी से उमेश कुमार गिरि, अनुपलाल यादव, प्रदीप प्रसाद साह. मंगलपुर गुदरिया से राजेंद्र सिंह, प्रभु साह. बैकुंठवा से देवसुंदर प्रसाद, कैश अली, रजाक मियां. उत्तर तेल्हुआ से शंभु यादव. खड्डा से प्यारी देवी, निर्मला देवी. पूर्वी नौतन से शोभा देवी,सुनिता देवी, रीना कुमारी, सोनी देवी. दक्षिण तेल्हुआ से श्यामपुर कोतराहा से अजया देवी. शिवराजपुर झखरा से वीणा देवी,
मंगलपुर कला से राजेश पांडेय, उमेश पांडेय, प्रहलाद साह, वरदाहां मुखिया प्रत्याशी राजहरण दास, सरपंच पद के लिए सुनैना देवी, ठगिया देवी, शाहिना खातून, रीता देवी, रामचंद्र राव, सुदामा यादव, कांति देवी, पंचायत समिति पद के लिए गुजेश्वर साह, गोपालजी सिंह, नंदलाल यादव, शिवदुलारी देवी, मनोरमा देवी, रामवचन महतो, फुल सहीबन खातून, शिवजी राय, अनिता देवी, मुनीलाल साह आदि ने नामांकन पत्र दाखिल किया.
प्रखंड निवार्ची पदाधिकारी ने बताया कि चार बजे के बाद लाइन में खड़े सभी अभ्यर्थियों का आवेदन पत्र जमा किया जायेगा. नामांकन प्रक्रिया में कुमार अमित, आनंद कौशल, रत्नाकर द्विवेदी, श्रीनिवास राम, थानाध्यक्ष मुकेश कुमार, योगेश्वर पासवान का सहयोग सराहनीय रहा. नामांकन कराने आये नौतन वार्ड सदस्य के प्रत्याशी अजय साह को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. थानाध्यक्ष योगेश्वर पासवान ने बताया कि कोर्ट संख्या 64/16 का प्राथमिकी अभियुक्त है.
नामांकन के पहले दिन प्रखंड मुख्यालय में उमड़ी भीड़ : बेतिया
पंचायत चुनाव को लेकर सदर प्रखंड कार्यालय में प्रथम दिन प्रत्याशियों व समर्थकों का भीड़ नामांकन केंद्र पर उमड़ी रही. भीड़ के कारण ब्लॉक रोड पर घंटों जाम लगा रहा. नामांकन के दौरान किसी प्रकार से प्रत्याशियों को कठिनाई नहीं हो.
इसको लेकर प्रखंड प्रशासन द्वारा चार काउंटर व पुलिस बल की तैनाती की गयी थी. वहीं सुरक्षा की दृष्टिकोण से प्रखंड कार्यालय का मुख्य द्वार को छोटा कर पुलिस बल को तैनात कर दिया गया था.
नामांकन के प्रथम दिन मुखिया पद के लिए पीपरा पकड़ी पंचायत से उमेश तिवारी, अशरद अली, छबीलाल, वकिल अहमद, सुरेंद्र प्रसाद कुशवाहा. बरवत सेना से सुकई पासवान. बानुछापर से शंकर महतो, रामजी साह. गोनौली से प्रकाश कुमार सिंह, पूर्वी करगहिया से चंदा गुप्ता. सरपंच पद के लिए अहवर मझरिया से राजेश कुमार श्रीवास्तव. बानुछापर से प्रकाश साह, पीपरा पकड़ी से गोरख महतो. अन्य पद के लिए बरवत पसराइन से शंभु राम,
गोनौली से सुधीर कुमार राय, अहवर मझरिया शारदा देवी आदि शामिल रहे. इस संंबंध में बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी संदीप कुमार ने बताया कि नामांकन काउंटर पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गयी है. साथ ही महिला व पुरूष के लिए अलग-अलग काउंटर की व्यवस्था की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें