सरैयामन में नाव पलटी इंजीनियरिंग छात्र डूबा

बेतिया : स्थानीय सरैयामन में नाव पलटने से इंजीनियरिंग का एक छात्र डूब गया. घटना सोमवार दोपहर की है. छात्र आदित्य कुमार अपने दो दोस्तों के साथ नौका विहार करने के लिए भटवलिया घाट पर गया था. घाट से जैसे ही नाव आगे बढ़ी, अचानक नाव पलट गयी और आदित्य सहित उसके दो साथी मन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 29, 2016 5:09 AM

बेतिया : स्थानीय सरैयामन में नाव पलटने से इंजीनियरिंग का एक छात्र डूब गया. घटना सोमवार दोपहर की है. छात्र आदित्य कुमार अपने दो दोस्तों के साथ नौका विहार करने के लिए भटवलिया घाट पर गया था. घाट से जैसे ही नाव आगे बढ़ी, अचानक नाव पलट गयी और आदित्य सहित उसके दो साथी मन में गिर गये.

दो साथी किसी तरह तैर कर बाहर निकल गये. लेकिन, आदित्य मन से बाहर नहीं िनकल सका. सूचना पर वन विभाग व पुलिस अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंच गये. आदित्य को बाहर निकालने के लिये गोताखोर लगाये गये हैं. आदित्य शहर के बुलाकी सिंह चौक, नया बाजार के अधिवक्ता सुरेश प्रसाद का छोटा पुत्र है.

वह चेन्नई में इंजीनियरिंग की पढ़ाई करता है. होली की छुट्टी में अपने घर आया था. सोमवार सुबह दो दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने की बात कह कर घर से निकला था. इसीबीच दोपहर में अचानक उसके सरैयामन में डूबने की खबर आयी. घटना के बाद पूरा मोहल्ला शोक में डूब गया है.