कल से ओपीडी में दो की जगह लगेंगे पांच रुपये
बेतिया़ : रोगी कल्याण समिति की बैठक बुधवार को एमजेके अस्पताल में जिलाधिकारी लोकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई. बैठक के दौरान अस्पताल की कमियां को दूर करने के लिए चर्चा विमर्श किया गया. बैठक में यह निर्णय लिया गया कि ओपीडी में एक अप्रैल से दो रुपया की जगह मरीजों से पांच रुपया […]
बेतिया़ : रोगी कल्याण समिति की बैठक बुधवार को एमजेके अस्पताल में जिलाधिकारी लोकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई. बैठक के दौरान अस्पताल की कमियां को दूर करने के लिए चर्चा विमर्श किया गया. बैठक में यह निर्णय लिया गया कि ओपीडी में एक अप्रैल से दो रुपया की जगह मरीजों से पांच रुपया शुल्क लिया जायेगा. साथ ही आपात कक्ष में मरीजों को नि:शुल्क इलाज किया जायेगा
अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी नहीं हो. जिसके लिए प्रति माह दस हजार रुपया भुगतान करने का निर्देश दिया गया. अस्पताल में कार्यरत चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मियों को पहचान पत्र निर्माण कराने का निर्णय रोगी कल्याण समिति में उपस्थित अधिकारियों द्वारा ली गयी. एएनएम स्कूल में अस्पताल के रोगी कल्याण समिति की ओर से 24 घंटा बिजली आपूर्ति करने, अस्पताल के सभी वार्डो में विद्युत व्यवस्था ठीक करने का निर्णय लिया गया.
वहीं आईसीयू को जिलाधिकारी से जल्द चालू करने का निर्देश अस्पताल अधीक्षक को दिया. मौके पर अस्पताल अधीक्षक डा अरूण कुमार सिंह, प्राचार्य डा राजीव रंजन प्रसाद, जदयू जिलाध्यक्ष डा एनएन शाही, उपाधीक्षक डा शिवचंद्र भगत, डा अरूण कुमार सिन्हा, डा शंकर रजक, अस्पताल प्रबंधक मो शहनवाज सहित आदि कर्मचारी उपस्थित रहे.