Loading election data...

ट्रेन से टकराया ट्रक एक दर्जन यात्री घायल

बगहा/हरनाटाड़/नरकटियागंज. गोरखपुर रेल खंड के वाल्मीकिनगर रोड व यूपी के पनियहवा रेलवे स्टेशन के बीच गुमटी संख्या 62 सी पर बुधवार की सुबह पत्थर लदा ट्रक सवारी गाड़ी से टकरा गया. इस हादसे में एक दर्जन यात्री चोटिल हो गये. ट्रेन के सामने आते ही ट्रक के परखच्चे उड़ गये. सवारी गाड़ी के इंजन को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 26, 2013 5:03 AM

बगहा/हरनाटाड़/नरकटियागंज. गोरखपुर रेल खंड के वाल्मीकिनगर रोड व यूपी के पनियहवा रेलवे स्टेशन के बीच गुमटी संख्या 62 सी पर बुधवार की सुबह पत्थर लदा ट्रक सवारी गाड़ी से टकरा गया. इस हादसे में एक दर्जन यात्री चोटिल हो गये. ट्रेन के सामने आते ही ट्रक के परखच्चे उड़ गये. सवारी गाड़ी के इंजन को भी काफी क्षति पहुंची है. ट्रक चालक और खलासी फरार हैं.

इस दुघर्टना की वजह से रेलखंड पर ढाई घंटे तक ट्रेनों का परिचालन बाधित रहा. ट्रक के क्षतिग्रस्त हो जाने से 4 घंटे एनएच- 28 बी पर भी आवागमन ठप रहा. बुधवार की सुबह 7:35 बजे की है. सोनपुर -गोरखपुर सवारी गाड़ी सुबह करीब 7:25 बजे वाल्मीकिनगर रोड रेलवे स्टेशन पर पहुंची. बजे ट्रेन यूपी के पनियहवा रेलवे स्टेशन के लिए खुली. मदनपुर देवी स्थान के समीप गुमटी संख्या 62 सी पर पत्थर लदा एक ट्रक आ कर इंजन से टकरा गया. रेलवे गुमटी खुली होने के कारण ट्रक चालक रेल लाइन पार कर रहा था.

ट्रेन के चालक सरयुग मंडल व धर्मेद्र कुमार की सूझबूझ की वजह से ट्रेन पटरी से नहीं उतरी. चालक ने इमरजेंसी ब्रेक लगा कर ट्रेन को पटरी से उतरने से रोका. सवारी गाड़ी के गार्ड केपी पांडेय ने बताया कि चालकों की सूझबूझ की वजह से एक बड़ी दुर्घटना टल गयी. अगर ट्रेन पटरी से उतरती, तो कई यात्री गंभीर रूप में घायल होते. घटना की सूचना मिलते ही पीडब्ल्यूआई प्रमोद कुमार सिंह, यातायात निरीक्षक अबराहुल हक समेत रेलवे के अन्य अधिकारी पहुंचे. दुघर्टनाग्रस्त ट्रेन को खींच कर वाल्मीकिनगर रोड रेलवे स्टेशन लाया गया.

Next Article

Exit mobile version