निलंबित लिपिक के योगदान में फंसा पेच, एसीएमओ ने उठाये सवाल

सीएस की कार्रवाई के खिलाफ स्वास्थ्य सेवायें निदेशक प्रमुख को एसीएमओ को लिखा पत्र पूर्व सीएस द्वारा की गयी कार्रवाई के बावत दी जानकारी सीएस ने योगदान देने के बाद हीं लिपिक को कर दिया था निलंबन मुक्त बेतिया : अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी कार्यालय में कार्यरत निलंबित लिपिक प्रमोद कुमार योगदान कराने के बाद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 3, 2016 7:04 AM

सीएस की कार्रवाई के खिलाफ स्वास्थ्य सेवायें निदेशक प्रमुख को एसीएमओ को लिखा पत्र

पूर्व सीएस द्वारा की गयी कार्रवाई के बावत दी जानकारी
सीएस ने योगदान देने के बाद हीं लिपिक को कर दिया था निलंबन मुक्त
बेतिया : अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी कार्यालय में कार्यरत निलंबित लिपिक प्रमोद कुमार योगदान कराने के बाद सीएस व एसीएमओ के बीच ठन गयी है. सीएस ने एसीएमओ से लिपिक के वेतन भुगतान का निर्देश दिया है.
वहीं एसीएमओ डा. अशोक कुमार चौधरी ने स्वास्थ्य सेवायें के निदेशक प्रमुख को पत्र लिख कर लिपिक के नौकरी पर हीं सवाल खड़ा कर चुनौती दे दिया है. निदेशक को लिखे गये पत्र में एसीएमओ ने बताया कि पूर्व सीएस डा. गोपाल कृष्ण ने लिपिक प्रमोद कुमार पर राशि गबन के आरोप में निलंबित करते हुए पीएचसी भितहां में योगदान करने का निर्देश दिया था. उसके बाद लिपिक के खिलाफ हुई जांच में पहले उजागर हुआ था कि लिपिक प्रमोद कुमार ने गलत तथ्यों व कागजात के आधार पर नौकरी हथियाई थी. लिहाजा पूर्व सीएस ने निलंबन के बाद लिपिक को सेवा से बर्खास्त कर दिया था.
जबकि वर्तमान सीएस डा. नंद कुमार मिश्र ने जिले में योगदान देने के साथ हीं लिपिक को निलंबन मुक्त करते हुए योगदान करा लिया था. वेतन बंद होने के बाद वेतन भुगतान करने का आदेश एसीएमओ को दिया था. लेकिन पूर्व में लिपिक पर हुई कार्रवाई को देखते हुए एसीएमओ ने निदेशक को पत्र लिख कर मार्ग दर्शन मांगा है.

Next Article

Exit mobile version