सांसद और विधायक ने उठाया बिरयानी का लुत्फ
नगर के सुप्रिया रोड में खुला बिरयानी हाउस अब शहर के लोग ले सकेंगे लजीज व्यंजन का आनंद बेतिया : अब बेतिया शहर के साथ-साथ जिले के लोगों को बिरयानी के स्वाद के लिए दर-दर भटकने की जरूरत नहीं पड़ेगी. क्योंकि अब शहर के सुप्रिया रोड एक्सिस बैंक के समीप बिरयानी हाउस का शुभारंभ रविवार […]
नगर के सुप्रिया रोड में खुला बिरयानी हाउस
अब शहर के लोग ले सकेंगे लजीज व्यंजन का आनंद
बेतिया : अब बेतिया शहर के साथ-साथ जिले के लोगों को बिरयानी के स्वाद के लिए दर-दर भटकने की जरूरत नहीं पड़ेगी. क्योंकि अब शहर के सुप्रिया रोड एक्सिस बैंक के समीप बिरयानी हाउस का शुभारंभ रविवार से किया जा चुका है. रविवार को स्थानीय सांसद डा. संजय जायसवाल, चनपटिया विधायक प्रकाश राय, भाजपा के वरीय नेता गंगा प्रसाद पांडेय द्वारा संयुक्त रूप से बिरयानी हाउस का उद्घाटन किया गया. इतना ही नहीं इस मौके पर सांसद व विधायक द्वारा बिरयानी के स्वाद का आनंद भी लिया गया.
प्रोपराइटर शफिकुलजोहा उर्फ डब्लू ने बताया कि बिरयानी हाउस में चिकेन बिरयानी, चिकेन तंदुरी, रेश्मी कबाब, चिकेन कोरमा, चिकेन हांडी, मुर्ग मस्सलम का स्वाद लोगों को मिलेगा. मौके पर राकेश जायसवाल, नवल जार्ज, राजीव कुमार, भुपेंद्र, कार्तिक, बब्लू, नेहाल, विनय सहित अन्य मौजूद रहे.