अभियान में 22 मवेशी जब्त

सिकटा : दो थाने की पुलिस ने अलग-अलग जगहों से छापेमारी कर 22 मवेशी को जब्त किया है. सिकटा पुलिस ने शनिवार की रात सूर्यपुर गांव के समीप छापेमारी कर 20 मवेशी को जब्त किया है. हालांकि कारोबारी भागने में सफल रहे. वहीं कंगली पुलिस ने रविवार की सुबह नेपाल भेजे जा रहे दो मवेशी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 4, 2016 5:08 AM

सिकटा : दो थाने की पुलिस ने अलग-अलग जगहों से छापेमारी कर 22 मवेशी को जब्त किया है. सिकटा पुलिस ने शनिवार की रात सूर्यपुर गांव के समीप छापेमारी कर 20 मवेशी को जब्त किया है. हालांकि कारोबारी भागने में सफल रहे. वहीं कंगली पुलिस ने रविवार की सुबह नेपाल भेजे जा रहे दो मवेशी के साथ दो नाबालिग मजदूर को हिरासत में लिया गया.

दोनों मजदूर कगली थाना क्षेत्र के भेडि़हरवा गांव निवासी सैफुल्लाह आलम और दिलबहार खां बताये गये हैं. इनलोगों ने पुलिस को बताया कि बैल भेडिहरवा गांव के ही इंतजार खां का है. इसकी पुष्टि सिकटा के प्रभारी थानाध्यक्ष दयानंद प्रसाद और कंगली के जीतेंद्र प्रसाद सुमन ने की है. दोनों थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले में अग्रेतर कार्रवाई जारी है.
नेपाल जा रही 50 भैंस मुक्त कराई गईं
मैनाटांड़ . पुलिस अंचल निरीक्षक व पुरूषोतमपुर पुलिस ने शनिवार की रात बहुअरवा गांव के सरेह 50 भैस को तस्करों के चंगुल से मुक्त कराया है. इंस्पेक्टर किशोर कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि भारी संख्या में भैंस नेपाल भेजा जा रहा है. त्वरीत कार्रवाई करते हुए पचास भैसों को मुक्त कराया गया. कार्रवाई के दौरान कारोबारी फरार हो गये. मुक्त भैसों को नजदीकी फाटक को सौंप दिया गया.
बगहा

Next Article

Exit mobile version