ओवरब्रिज निर्माण को ले पहली मई से महागंठबंधन करेगा आंदोलन
विधायक के बोल बेतिया विधायक ने एनओसी मिलने के बाद केन्द्र सरकार से जल्द ओवरब्रिज निर्माण की मांग की जदयू जिलाध्यक्ष ने कहा कि पीडब्लूडी के पास पर्याप्त है जमीन, जमीन एक्वायर का बहाना नहीं बनायें सांसद महागंठबंधन के नेताओं ने एनओसी मिलने पर सीएम, उपसीएम व सोनिया-राहुल को दिया धन्यवाद बेतिया : बेतिया विधायक […]
विधायक के बोल
बेतिया विधायक ने एनओसी मिलने के बाद केन्द्र सरकार से जल्द ओवरब्रिज निर्माण की मांग की
जदयू जिलाध्यक्ष ने कहा कि पीडब्लूडी के पास पर्याप्त है जमीन, जमीन एक्वायर का बहाना नहीं बनायें सांसद
महागंठबंधन के नेताओं ने एनओसी मिलने पर सीएम, उपसीएम व सोनिया-राहुल को दिया धन्यवाद
बेतिया : बेतिया विधायक मदनमोहन तिवारी ने कहा कि अगर 30 अप्रैल तक छावनी ओवरब्रिज निर्माण का कार्य शुरू नहीं किया जाता है, तो महागबंधन के नेता सड़क पर उतरेंगे व पहली मई से ओवरब्रिज निर्माण कार्य शुरू होने तक आंदोलन करेंगे.
उन्होंने कहा कि अब बिहार सरकार छावनी ओवरब्रिज निर्माण के लिए अपनी एनओसी दे दी है . 50-50 की लागत से निर्माण कराने की भी सहमति दे दी है. अब केन्द्र सरकार को चाहिए कि छावनी ओवरब्रिज निर्माण कार्य जल्द-से-जल्द शुरू करे. वहीं जिला जदयू अध्यक्ष डा एनएन शाही ने कहा कि एनएच-28 बी व मैनाटांड रोड में पीडब्लूडी की पर्याप्त जमीन है.
जमीन एक्वायर की बात कह पश्चिम चंपारण के सांसद डा संजय जायसवाल ब्रिज निर्माण के लिए बहाना नहीं बनायें. दोनों नेताओं ने रविवार को विधायक के आवास पर आयोजित महागठबंधन की बैठक में कहा. इस दौरान छावनी ओवरब्रिज निर्माण के लिए एनओसी देने पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव,
सोनिया गांधी व राहुल गांधी को धन्यवाद व साधुवाद दिया गया. बैैैठक में नंदकिशोर चौधरी, इंद्रजीत यादव, अभिषेक पांडेय, एजाज आलम, शंभू पांडेय, डीपी चौधरी,शत्रुघ्न कुशवाहा, दीपक सिंह दीपू, पूर्व मुखिया जितेन्द्र सिंह, अजय कुशवाहा, म. तुफैल आदि मौजूद रहे.