एएसपी ने किया मामलों का निबटारा
बेतियाः पुलिस अधीक्षक के जनता दरबार में गुरुवार को फरियादियों की भीड़ उमड़ी इस दौरान बैरिया थाना के भितहां मठिया निवासी रामविलास पटेल ने मुफस्सिल थाना के हरदिया निवासी राजाराम प्रसाद पर लोन दिलवाने के नाम पर 66 हजार की ठगी कर लेने का आरोप लगाया. जगदीशपुर की कांति देवी ने अपने पड़ोसियों पर डायन […]
बेतियाः पुलिस अधीक्षक के जनता दरबार में गुरुवार को फरियादियों की भीड़ उमड़ी इस दौरान बैरिया थाना के भितहां मठिया निवासी रामविलास पटेल ने मुफस्सिल थाना के हरदिया निवासी राजाराम प्रसाद पर लोन दिलवाने के नाम पर 66 हजार की ठगी कर लेने का आरोप लगाया. जगदीशपुर की कांति देवी ने अपने पड़ोसियों पर डायन कहकर मारपीट करने का आरोप लगायी.
नगर के रश्मि ऑटो मोबाइल्स के कौशल किशोर प्रसाद ने योगापट्टी के डूमरी निवासी उदय प्रसाद पर 54 हजार रुपया जमा कर ऑटो लेने व बाकी रकम जमा नहीं करने तथा आठ हजार किलोमीटर ऑटो चलाने के बाद उसे वापस करने का दबाव देने का आरोप लगाया. सिरिसिया थाना के सबेया खुर्द निवासी विसेश्वर मिश्र ने नौतन थाना के कुंजलही निवासी अजय कुमार दूबे पर धोखाधड़ी कर जमीन के नाम पर छह लाख रुपया लेने तथा रुपया वापस करने के लिये दिये गये चार लाख के चेक को बाउंस हो जाने का आरोप लगाया है. मुफस्सिल के लैयाटोला निवासी गोपाल साह ने थाना कांड संख्या 516/013 के संबंध में शिकायत की है. सिरिसिया के राजालाल यादव ने जमीनी विवाद की शिकायत की है. इसके साथ ही दर्जनों फरियादियों ने अपनी-अपनी समस्याओं से अधिकारियों केा अवगत कराया है. इधर, जनता दरबार में फरियाद सुन रहे एएसपी (अभियान) राजेश कुमार एवं मुख्यालय डीएसपी नागेंद्र कुमार सिंह ने सभी मामलों में जांच कर कार्रवाई करने का आदेश संबंधित अधिकारियों कोदिया है. मौके पर नगर थानाध्यक्ष बिमलेंदू कुमार, सहित कई अधिकारी उपस्थित रहे.