1.80 करोड़ की चरस जब्त, तस्कर फरार
मैनाटांड, बेतियाः भारत-नेपाल सीमा स्थित नगरदेही बीओपी के समीप गुरुवार की अहले सुबह नेपाल से तस्कर सीमा पार करने की कोशिश कर रहे थे. गश्ती कर रहे एसएसबी जवानों के ललकारने पर झोला फेंक भाग गये. इस झोले से 18 किलो चरस मिला, जिसकी अंतरराष्ट्रीय कीमत 1.80 करोड़ आंकी गयी है. इस संबंध में 27वीं […]
मैनाटांड, बेतियाः भारत-नेपाल सीमा स्थित नगरदेही बीओपी के समीप गुरुवार की अहले सुबह नेपाल से तस्कर सीमा पार करने की कोशिश कर रहे थे. गश्ती कर रहे एसएसबी जवानों के ललकारने पर झोला फेंक भाग गये. इस झोले से 18 किलो चरस मिला, जिसकी अंतरराष्ट्रीय कीमत 1.80 करोड़ आंकी गयी है. इस संबंध में 27वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के कार्यवाहक सेनानायक एसके अवधिया ने बताया कि पिलर संख्या 421 के समीप जवान गश्ती कर रहे थे.
इसी दौरान नेपाल की ओर से पैदल कुछ तस्कर भारतीय सीमा में प्रवेश करने का प्रयास कर रहे थे. उनकी संदिग्ध गतिविधि को देख कर जवानों ने उन्हें रोका. जवानों को देखते ही तस्कर झोला फेंक कुहरा का लाभ लेकर भाग गये. अभियान में नरेश कुमार, जांगीड, सिपाही लक्ष्मीकांती धुस, राजेंद्र कुमार, सत्यवीर यादव, आदित्य तिवारी, सुधीर मंडल, देवेंद्र मोहन, शमशेर सिंह आदि शामिल थे.