बेतियाः पुलिस अधीक्षक सौरभ कुमार साह ने शुक्रवार को जिले के पुलिस अधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक की. इस दौरान एसपी ने कांड डिस्पोजल के तहत इस माह के कांडों के साथ-साथ कम से कम एक सौ अतिरिक्त कांडों का डिस्पोजल करने का निर्देश अधिकारियों को दिया. इसके साथ ही वारंट व कुर्की के खिलाफ फिर से अभियान चला कर उसका निष्पादन करने का निर्देश दिया. बाइक चेकिंग के दौरान नशे की हालत में बाइक चलाने वाले बाइक चालकों को अधिक से अधिक फाइन करने की बात कही.
उन्होंने कहा कि अधिकांश दुघर्टनाएं नशे की हालत में बाइक ड्राइव के कारण हो रही है. एसपी ने बैठक के दौरान एक विशेष निर्देश अधिकारियों को देते हुए 31 दिसंबर से 1 जनवरी तक नरकटियागंज-ठोरी मार्ग में अतिरिक्त पुलिस व्यवस्था बनाने व उस इलाके के संबंधित अधिकारियों को चौकस रहने का निर्देश दिया.
यहां बता दें कि एक जनवरी को पिकनिक के दौरान ठोरी प्रवास करने वालों के साथ ही अधिक दुघर्टनाओं को रिकार्ड पूर्व से बनता चला आया है. जिसके मद्देनजर एसपी ने ऐसी व्यवस्था की है. मौके पर एएसपी (अभियान) राजेश कुमार, सदर एसडीपीओ रामानंद कुमार कौशल, नरकटियागंज एसडीपीओ संजय कुमार, पुलिस निरीक्षक अजय कुमार मिश्र, सत्यनारायण राम, कालिका राम, नरेश कुमार, मनोज मोहन, आर पासवान सहित जिले के सभी थानों के अधिकारी उपस्थित थे.