भारत-नेपाल सीमा से हुई थी आतंकी यासीन भटकल व हड्डी की गिरफ्तारी

बेतियाः 2013 का अगस्त माह बेतिया के लिए शुभ नहीं रहा. इस माह जिलेवासियों के लिए कुछ अच्छी योजनाएं आयीं जरूर, लेकिन वह बड़ी घटनाओं के शोर में दब गयी. जिले के लिए सबसे बड़ी घटना उपद्रवियों द्वारा डीएम व एसपी के वाहनों को आग के हवाले कर देना था. इसके अलावे पीएचसी प्रभारी के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 29, 2013 5:50 AM

बेतियाः 2013 का अगस्त माह बेतिया के लिए शुभ नहीं रहा. इस माह जिलेवासियों के लिए कुछ अच्छी योजनाएं आयीं जरूर, लेकिन वह बड़ी घटनाओं के शोर में दब गयी. जिले के लिए सबसे बड़ी घटना उपद्रवियों द्वारा डीएम व एसपी के वाहनों को आग के हवाले कर देना था. इसके अलावे पीएचसी प्रभारी के साथ हाथापाई व यासीन भटकल से उदयपुर जंगल में पूछताछ की घटना जिले में चर्चित रही.

Next Article

Exit mobile version