बेतियाः जिले के किसानों का फसल बीमा इस बार चोला मंडल कंपनी करेगी. इस कंपनी ने को- ऑपरेटिव, क्षेत्रीय बैंक के साथ किसान क्रेडिट कार्ड स्वीकृत करने वाले सभी कमर्शियल बैंक को अपना अधिकृत प्रतिनिधि बनाया है. इसको लेकर शनिवार को सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक में पैक्स अध्यक्ष की कार्यशाला आयोजित की गयी. कार्यशाला का उद्घाटन बैंक के अध्यक्ष गिरेंद्र नाथ तिवारी ने की.
उन्होंने कहा कि यह योजना मौसम की विषमताओं के कारण उपज की संभावित क्षति के लिए कृषक को भरपाई करती है. इसका लाभ गैर ऋणी व ऋणी किसान भी लाभ ले सकते हैं. पैक्स अध्यक्ष अपने क्षेत्र को रबी के फसल के लिए बीमा कराये और किसानों को लाभ दिलवायें. वहीं को-ऑपरेटिव बैंक के प्रबंध निदेशक अशोक रजक ने कहा कि इस बार कोई पैक्स फसल बीमा नहीं कर सकता है.
क्योंकि बैंक को चोला मंडल ने अधिकृत कर लिया है. इधर कंपनी के अभिताभ मलिक ने कहा कि कंपनी इसके पूर्व में अररिया, कटिहार, सीतामढ़ी आदि जगहों पर काम कर चुकी है. जहां के किसानों को उनका हक दिलाने का कारगर काम किया है. गैर ऋणी किसान बीमा के लिए बैंक खाता व जमीन की रसीद अनिवार्य रूप से लगाये. मौके पर कंपनी के आनंद कुमार, बैंक के श्यामानंद पांडेय, पैक्स अध्यक्ष पिंटू कुमार, नरेंद्र ठाकुर आदि उपस्थित थे.