10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मछली पालकों को मिलेगा फिशरी क्रेडिट कार्ड

बेतियाः नया साल मछली पालकों के लिए नयी खुशियां लेकर आया है. कमजोर मछली पालक को व्यवसाय को बढ़ाने का मौका मिलेगा. इसके लिए सरकार ने पिटारा खोला है. बैंक के माध्यम से मत्स्य पालक को फिशरी क्रेडिट कार्ड (एफसीसी) मिलेगा. जो बिल्कुल किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) की तरह है. किसान आवश्यकतानुसार एफसीसी के माध्यम […]

बेतियाः नया साल मछली पालकों के लिए नयी खुशियां लेकर आया है. कमजोर मछली पालक को व्यवसाय को बढ़ाने का मौका मिलेगा. इसके लिए सरकार ने पिटारा खोला है. बैंक के माध्यम से मत्स्य पालक को फिशरी क्रेडिट कार्ड (एफसीसी) मिलेगा. जो बिल्कुल किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) की तरह है. किसान आवश्यकतानुसार एफसीसी के माध्यम से बैंक से रुपये निकाल कर मछली का बीज व दाना आदि की खरीदारी कर सकते हैं. मत्स्य पालक यह सुविधा अपने क्षेत्र के किसी भी बैंक ले सकते हैं. इसका लाभ वैसे मत्स्य पालक भी ले सकते हैं जो किसी पोखरा को लीज कराये हैं या पट्टा लिये हैं.

50 हजार का कार्ड

एक हेक्टेयर पर 50 हजार का एफसीसी योजना का लाभ मिल सकता है. छोटे मत्स्य पालक जिनका पोखरा या तालाब मात्र एक एकड़ का है. उन्हें इस मद में मात्र 25 हजार रुपये की मदद मिलेगी. वहीं इस योजना का लाभ 18 से 60 वर्ष उम्र के किसान इसका लाभ ले सकते हैं. प्रतिवर्ष इसका नवीकरण भी होगा. इस कार्ड की अधिकतम वैधता पांच वर्ष की है.

करें आवेदन, उठाये लाभ

फिशरी क्रेडिट कार्ड के लाभ लेने वाले इच्छुक किसान जिला मत्स्य कार्यालय में आवेदन कर सकते हैं. मत्स्य पदाधिकारी पवन पासवान ने बताया कि अब तक 40 लोगों ने आवेदन किया है. आवेदन की प्रक्रिया अभी जारी है. मत्स्य पालक इस योजना के लाभ के लिए आवेदन कर सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें