त्रिभुवन बने व्यावसायिक संघ के अध्यक्ष
बेतियाः सागर व्यावसायिक संघ की वार्षिक आम सभा संघ के निवर्तमान अध्यक्ष त्रिभूवन नाथ प्रसाद के आवास पर हुई. बैठक की अध्यक्षता करत हुए संघ के सभापति सत्येंद्र शरण ने कहा कि 60 से अधिक सदस्य संख्या वाला यह संघ विगत 14 वर्षो से कार्य कर रहा हैं. सागर व्यावसायिक संघ ने अपने सदस्यों के […]
बेतियाः सागर व्यावसायिक संघ की वार्षिक आम सभा संघ के निवर्तमान अध्यक्ष त्रिभूवन नाथ प्रसाद के आवास पर हुई. बैठक की अध्यक्षता करत हुए संघ के सभापति सत्येंद्र शरण ने कहा कि 60 से अधिक सदस्य संख्या वाला यह संघ विगत 14 वर्षो से कार्य कर रहा हैं. सागर व्यावसायिक संघ ने अपने सदस्यों के हितों की रक्षा के साथ अनेक सामाजिक व जनहित के कार्यो कर उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की है. इसके लिए संघ पदाधिकारी सहित सभी सदस्य धन्यवाद के पात्र है.
वार्षिक आम सभा के दौरान संघ के पदाधिकारियों का भी चुनाव किया गया. जिसमें संघ के अध्यक्ष पद पर त्रिभुवन नाथ प्रसाद, सचिव पद पर सैयद शकील अहमद कोषाध्यक्ष पद पर फिरोज अहमद निर्विरोध चुने गये. सभी निर्वाचित पदाधिकारियों ने सदस्यों को विश्वास के प्रति आभार व्यक्त किया. अपने निर्वाचन के बाद संघ के सचिव सैयद शकील अहमद ने सागर व्यावसायिक संघ की ओर से आम जनों के लिए गरमी के दिन में शुद्ध पेय जल उपलब्ध कराने का प्रस्ताव रखा. जिसे सदस्यों ने आम सहमति से पास किया. बैठक में विनय वर्मा, अंजनी कुमार सिन्हा, रेयाज अहमद, मदन प्रसाद साह,शकील अहमद, संजय पांडेय, नन्हे मिस्त्री, प्रभु भगत, हरेश दूबे, आनंद बिहारी दूबे, अन्नु टेकरीवाल, अजय कुमार, मुन्ना जी, प्रकाश श्रीवास्तव सहित सभी सदस्यउपस्थित थे.