615 वादों का निपटारा

बेतिया : जिला एवं सत्र न्यायाधीश शंभू नाथ तिवारी ने कहा कि लोग अदालत मुकदमों का निपटारा करने के लिए एक बेहतर प्लेट-फार्म है. यहां लोग आपसी रजामंदी से बिना पैसा खर्च किये अपने मुकदमे का निपटारा करा सकते हैं. इससे लोगों को जहां सहुलियत होगी, वहीं न्यायालय में मुकमदमों का बोझ भी कम होगा. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 10, 2016 5:41 AM

बेतिया : जिला एवं सत्र न्यायाधीश शंभू नाथ तिवारी ने कहा कि लोग अदालत मुकदमों का निपटारा करने के लिए एक बेहतर प्लेट-फार्म है. यहां लोग आपसी रजामंदी से बिना पैसा खर्च किये अपने मुकदमे का निपटारा करा सकते हैं. इससे लोगों को जहां सहुलियत होगी, वहीं न्यायालय में मुकमदमों का बोझ भी कम होगा. उन्होंने न्यायिक पदाधिकारी व अधिवक्ताओं से नेशनल लोक अदालत के संबंध में ज्यादा जानकारी देने की बात कही.

ताकि लोगों को जागरूकता फैले व लोगों का न्याय भी मिल सके. इसके पूर्व लोक अदालत का उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर जिला जज ने की. लोक अदालत में 620 वादों में 615 वादों का निपटारा कर दिया गया. इस दौरान 1 लाख 9 हजार राजस्व की वसूली भी की गयी. कार्यक्रम को सफल बनाने में विधिज्ञ सेवा प्राधिकार के सचिव सह सब जज विजय कुमार पांडेय का अहम भूमिका रही. मौके पर न्यायिक पदाधिकारी, मोना मोद्दार व अधिवक्ता मौजूद रहे.
वादों के निबटारे के लिये पांच बेंच
लोक अदालत में अपने वादों के निपटारे के लिए आये लोगों को परेशानी नहीं हो. इसके लिए वादों के निपटारे के लिए अलग-अलग पेंच बनाया गया था.काउंटरों पर न्यायिक पदाधिकारी व अधिवक्ताओं को भी तैनात किया गया था.

Next Article

Exit mobile version