73 के खिलाफ बॉडी वारंट जारी
बेतियाः बिजली विभाग की समीक्षा बैठक जिलाधिकारी अभय कुमार सिंह ने मंगलवार को समाहरणालय के विकास भवन में की. इस दौरान बेतिया, नरकटियागंज, रामनगर व बगहा के 73 लोगों के खिलाफ बॉडी वारंट जारी किया गया. वारंटियों की गिरफ्तारी के लिए दोनों जिला के पुलिस अधीक्षक को निर्देश जारी किया गया. बैठक के दौरान विद्युत […]
बेतियाः बिजली विभाग की समीक्षा बैठक जिलाधिकारी अभय कुमार सिंह ने मंगलवार को समाहरणालय के विकास भवन में की. इस दौरान बेतिया, नरकटियागंज, रामनगर व बगहा के 73 लोगों के खिलाफ बॉडी वारंट जारी किया गया.
वारंटियों की गिरफ्तारी के लिए दोनों जिला के पुलिस अधीक्षक को निर्देश जारी किया गया. बैठक के दौरान विद्युत कार्यपालक अभियंता आशुतोष कुमार ने बताया कि चार अनुमंडल के 307 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गयी थी. इसमें 295.47 लाख रुपया लोगों पर बिजली का बकाया है. जिनके खिलाफ नीलाम पत्र वाद दायर किया गया है. बैठक में डीपीआरओ मनोज कुमार, सहायक विद्युत अभियंता रवि आर्यन, एओ मृत्यंजय कुमार सहित सभी क्षेत्र के जेइ भी उपस्थित थे.
खराबी पर लगा ब्रेक
इस बार ट्रांसफॉर्मर की खराबी रोकने में विद्युत विभाग ने काफी रोक लगायी है. तत्काल जारी डाटा के अनुसार बेतिया व बगहा में अभी एक भी ट्रांसफॉर्मर में खराबी नहीं हैं. वहीं नरकटियागंज में दो और रामनगर में मात्र एक ट्रांसफॉर्मर खराब पाया गया है. Gandhi";mso-bidi-language:HI’>से आग्रह किया था.