चाय बेच कर विहिप करेगी अलाव की व्यवस्था
बेतियाः बढ़ती ठंड से सारा जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. लोग घरों में दुबके पड़े हैं. मगर प्रशासन इससे बेखबर है. उक्त बातें राज ड्योढ़ी स्थित विश्व हिंदू परिषद कार्यालय में सेल नगर अध्यक्ष सोनू कुमार ने कही. उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन की ओर से अलाव की व्यवस्था कागजी खानापूर्ति साबित हो रही है. […]
बेतियाः बढ़ती ठंड से सारा जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. लोग घरों में दुबके पड़े हैं. मगर प्रशासन इससे बेखबर है. उक्त बातें राज ड्योढ़ी स्थित विश्व हिंदू परिषद कार्यालय में सेल नगर अध्यक्ष सोनू कुमार ने कही. उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन की ओर से अलाव की व्यवस्था कागजी खानापूर्ति साबित हो रही है.
शहर के सोआ बाबू चौक पर दो रुपये में चाय का स्टॉल लगाने का निर्णय संघ सदस्यों ने लिया तथा चाय के स्टॉल से आयी राशि से शहर के मुख्य चौक-चौराहों पर अलाव की व्यवस्था करने का निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया. मौके पर मनोज वर्णवाल, सुजीत कुमार, बिट्टू कुमारी, जितेंद्र कुमार, रंजीत पटवा, दिनेश सिंघानिया, राजू सोनी, विनय कुमार, अभिषेक अग्रवाल, सुजीत कुमार, महेंद्र, अशोक कुमार, दीपक सोनी, रोशन कुमार, मुन्ना, ललन, अमित कुमार आदि उपस्थित थे.