गरमी चरम पर है. बिजली विभाग की मनमानी जारी है. रात हो या दिन बिजली किसी भी समय कट ली जाती है. बिजली कटने से काफी परेशानी होती है. वहीं लो-वोल्टेज की समस्या हमेशा बनी रहती है. मदन प्रसाद, तीन लालटेन चौक
शहर में बिजली सुधार के लिए विभाग की ओर से कोई पहल नहीं किया जा रहा है. विभाग में बिजली कटने या लो-वोल्टेज की शिकायत की जाती है,तो विभाग का टका सा जबाब है, कि जिले को कम बिजली मिल रही है. बिजली नहीं रहने व रहने के बाद लो-वोल्टेज में दिन तो किसी तरह कट जाता है,
लेकिन रात करवटे बदल कर कटती है. अभिमन्यु कुमार, लाल बाजार
गरमी का मौसम आते ही बिजली विभाग की मनमानी शुरू हो जाती है. एक तो बार-बार बिजली का कटना जारी रहता है, तो दूसरी तरफ बिजली रहने के बाद लो-वोल्टेज की समस्या बनी रहती है.
