Loading election data...

फंसे लापरवाह बीडीओ व सीओ

बेतियाः सामाजिक, आर्थिक व जाति आधारित जनगणना के दावा के निष्पादन में लापरवाही बरतने के मामले में जिले के सभी प्रखंड के बीडीओ व सीओ फंस गये हैं. उप विकास आयुक्त जवाहर प्रसाद ने सभी दोषी पदाधिकारियों को 24 घंटा के अंदर जवाब देने के लिए कहा है. अन्यथा उन पर विधि सम्मत कार्रवाई की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 9, 2014 4:43 AM

बेतियाः सामाजिक, आर्थिक व जाति आधारित जनगणना के दावा के निष्पादन में लापरवाही बरतने के मामले में जिले के सभी प्रखंड के बीडीओ व सीओ फंस गये हैं. उप विकास आयुक्त जवाहर प्रसाद ने सभी दोषी पदाधिकारियों को 24 घंटा के अंदर जवाब देने के लिए कहा है. अन्यथा उन पर विधि सम्मत कार्रवाई की भी चेतावनी दी है. इसमें बेतिया, लौरिया, मझौलिया, योगापट्टी, नौतन, चनपटिया, ठकराहां, गौनाहां, रामनगर, बगहा-1, बगहा-2, नरकटियागंज, मैनाटांड़, सिकटा, मधुबनी, पिपरासी, भितहां के बीडीओ व सीओ शामिल हैं.

सभी नप अधिकारियों पर भी गिरी गाज

जनगणना के कार्य में रुचि नहीं लेने के मामले में जिले के सभी नगर परिषद व नगर पंचायत के अधिकारियों पर भी इस लपेटे में आ गये हैं. डीडीसी जवाहर प्रसाद ने बताया है कि बेतिया नगर परिषद, नरकटियागंज व बगहा नगर परिषद में जनगणना के दावों पर कोई काम नहीं किया गया है. वहीं चनपटिया व रामनगर नगर पंचायत के खिलाफ भी इसी तरह का आरोप है. बेतिया नप में 4612 आवेदन पड़े. लेकिन इसमें से एक भी आवेदन का निष्पादन नहीं किया गया है. नप के अधिकारियों के खिलाफ डीडीसी ने कार्रवाई की अनुशंसा की है.

Next Article

Exit mobile version