-नप की राजनीति गरमायी, पार्षदों की बढ़ी बेचैनी-
बेतियाः नप की राजनीति नप सभापति के कार्यकलाप को लेकर गरमा गयी है. नगर पार्षद गोलबंद होकर इसका विरोध शुरू कर दिये हैं. इससे कई तरह के कयास लगाये जा रहे हैं. पार्षदों ने बैठक कर कई सवालों पर नप सभापति को घेरने की कोशिश की. लेकिन देर संध्या बैठक में पहुंचे नप सभापति जनक साह ने आक्रोशित पार्षदों को काफी-समझाने की कोशिश की. लेकिन पार्षद ने कहा कि नप में चल रही सभी कार्यो में पूरी पारदर्शिता होनी चाहिए. पार्षद आनंद सिंह, विनोद कुमार चौहान, इरशाद अख्तर दुलारे व अनीश अख्तर आदि ने आरोप लगाया कि मनमाने ढंग से नप में काम चल रहा है.
वीणा फॉर्मेसी दवा दुकान के पीछे नप की जमीन पर गुपचुप तरीके से दुकान बनाने और गलत ढंग से नप में संसाधनों की खरीदारी की जा रही है. इधर सशक्त स्थायी समिति के इरशाद अख्तर दुलारे ने बताया कि नप सभापति ने सभी मांगों पर विचार करने के लिए दस दिन का समय मांगा है. इस अवधि के बाद ही कोई और निर्णय लिया जायेगा.