निगरानी के हत्थे चढ़े मनरेगा पीओ
-मुखिया पति से 25 हजार रुपये ले रहे थे घूस -गौनाहा प्रखंड के मनरेगा प्रोग्राम पदाधिकारी हरिशंकर गिरफ्तार गौनाहा, बेतियाः निगरानी विभाग की टीम ने बुधवार को घूस लेते मनरेगा के प्रोग्राम पदाधिकारी को धर दबोचा. प्रोग्राम पदाधिकारी हरिशंकर प्रसाद महुई पंचायत के मुखिया पति शमशेर से 25 हजार रुपये घूस ले रहे थे. उसी […]
-मुखिया पति से 25 हजार रुपये ले रहे थे घूस
-गौनाहा प्रखंड के मनरेगा प्रोग्राम पदाधिकारी हरिशंकर गिरफ्तार
गौनाहा, बेतियाः निगरानी विभाग की टीम ने बुधवार को घूस लेते मनरेगा के प्रोग्राम पदाधिकारी को धर दबोचा. प्रोग्राम पदाधिकारी हरिशंकर प्रसाद महुई पंचायत के मुखिया पति शमशेर से 25 हजार रुपये घूस ले रहे थे. उसी वक्त निगरानी विभाग पटना की टीम ने पकड़ लिया. इसके बाद टीम ने उनके आवास पर छापेमारी कर 15 हजार रुपये बरामद किया. महाराजा कनिष्क राज सिंह इस टीम का नेतृत्व कर रहे थे.
उन्होंने बताया कि प्रोग्राम पदाधिकारी ने मुखिया पति से एमबी बुक करने के नाम पर 25 हजार रुपये घूस मांगा था. इसकी शिकायत उन्होंने निगरानी से की. इस पर निगरानी की टीम ने छापेमारी कर रंगे हाथ मनरेगा पीओ को गिरफ्तार कर लिया. छापेमारी टीम में इंस्पेक्टर मदन कुमार सिंह, ओमकार नाथ सिंह, एसआइ दिनेश तिवारी व पुलिस बल शामिल थे.