शराबबंदी को सफल बनाने का दिलाया संकल्प
अलीनगर : जाने या अनजाने में आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने वाले प्रत्याशियों पर सुसंगत धाराओं के तहत कार्रवाई होगी. इसमें 8 साल से लेकर आजीवन कारावास के साथ ही 1 लाख से 10 लाख तक का आर्थिक दंड भी भोगना पड़ सकता है. उक्त बातें सोमवार को अलीनगर किसान भवन परिसर में आयोजित […]
अलीनगर : जाने या अनजाने में आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने वाले प्रत्याशियों पर सुसंगत धाराओं के तहत कार्रवाई होगी. इसमें 8 साल से लेकर आजीवन कारावास के साथ ही 1 लाख से 10 लाख तक का आर्थिक दंड भी भोगना पड़ सकता है. उक्त बातें सोमवार को अलीनगर किसान भवन परिसर में आयोजित पंचायती राज व्यवस्था के प्रत्याशियों को संबोधित करते हुए आदर्श चुनाव आचार संहिता कोषांग के जिला प्रभारी जेड हसन ने कही.
उन्होंने कहा कि प्रत्येक प्रत्याशी को आदर्श चुनाव आचार संहिता की जानकारी लेनी चाहिये.भूल चूक में माफी नहीं काररवाई होगी. चुनाव कार्यालय निजी या किराये के मकान में सम्बंधित निर्वाची अधिकारी से अनुमति लेकर मतदान केंद्र से 100 मीटर दूर खोलें.जिला परिषद के प्रत्याशी के लिये 4 मोटरसाइकिल या 2 हल्के वाहन, मुखिया पद के प्रत्याशी के लिए 2 मोटरसाइकिल या एक हल्के वाहन की अनुमति मिलने की बात कही.
बैनर व पोस्टर अपने निजी मकान चुनाव कार्यालय व प्रचार वाहन के अलावा कहीं नहीं लगा सकते हैं. सभा व जुलूस की अनुमति थाना अध्यक्ष से अनापित्त प्रमाण पत्र लेकर सम्बंधित निर्वाची अधिकारी से लें.
बैठक में मंच संचालन उपविकास आयुक्त विवेकानन्द झा ने करते हुए भरोसा दिलाया कि चुनाव में पूरी प्रशासनिक चाक चौबन्द व्यवस्था रहेगी. उनहोंने पूर्ण शराब बंदी के लाभ पर भी प्रकाश दिया और सभी लोगों के साथ शराब बन्दी के मिशन को सफल बनाने के लिए संकल्प लिया. धन्यवाद ज्ञापन बेनीपुर एसडीएम अमित कुमार ने किया. इस अवसर पर डीसीएलआर मो.अतहर बीडीओ सह आरओ विजय कुमार सौरभ, सीओ कौसर इमाम, सीडीपीओ सारिका कुमारी आदि मुख्य रूप से मौजूद थे.
