13.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बैंकिंग सेवाओं के विस्तार से आसान हुई जीवन की राह

बेतियाः मौजूदा दौर में बैकिंग सेवा हर इंसान की जरूरतों में शुमार है. सरकारी योजनाओं को बैकिंग से जोड़े जाने के बाद तो यह हर आम व खास के लिए और भी जरूरी हो चुका है. शायद यहीं वजह है कि सरकार भी हर छोटी से छोटी आबादी तक बैकिंग सेवाओं को पहुंचाने के लिए […]

बेतियाः मौजूदा दौर में बैकिंग सेवा हर इंसान की जरूरतों में शुमार है. सरकारी योजनाओं को बैकिंग से जोड़े जाने के बाद तो यह हर आम व खास के लिए और भी जरूरी हो चुका है. शायद यहीं वजह है कि सरकार भी हर छोटी से छोटी आबादी तक बैकिंग सेवाओं को पहुंचाने के लिए प्रयास कर रही है. बैकिंग सेवा में एटीएम के जुड़ जाने से इसको काफी विस्तार मिला है.

बल्कि यूं कहें की एटीएम सेवाओं ने बैकिंग व्यवस्था के विस्तारीकरण में बयार की आंधी ला दी हैं तो इसे अतिश्योक्ति नहीं कहा जा सकता. पूर्व में जब बैकिंग सेवाओं में एटीएम की सुविधा नहीं के बराबर थी. तब बैकिंग कार्यो के लिए लोग दस बार सोचते थे. तब बैंक व एटीएम में ग्राहकों की लंबी-लंबी कतारे लगती और लोगों का काफी समय बर्बाद हो जाता था. लेकिन हाल के दिनों में जब बैंकों ने अपनी शाखाओं के साथ-साथ शहर में एटीएम सेवाओं का विस्तार किया तो अब बैंकिंग काफी आसान व हर व्यक्ति की पहुंच की चीज बन चुका है. एटीएम सेवाओं के विस्तारीकरण ने लोगों के समय में बचत के साथ-साथ 24 घंटे की बैंकिंग व अन्य आधुनिक सुविधाओं से जोड़ दिया है.

विभिन्न सार्वजनिक व निजी बैंकिंग सेवाओं में विस्तारीकरण ने इसे हर आम व खास से जोड़ा है. आज बैंकिंग सुविधा सिर्फ बड़े शहरों की चीज नहीं रह गई है. बल्कि इसकी पहुंच छोटे व कस्बाई शहरों तक हो चुकी है. गांव घर के पास बैंकिंग सुविधा मिलने से लोग काफी लाभान्वित है.

प्रवासियों की मुश्किलें हुईं आसान

पहले जब बैंकिंग सेवाओं का विस्तारीकरण नहीं हुआ था तथा यह नेट बैंकिंग से नहीं जुड़ा था तब रोजी-रोजगार की तलाश में दूसरे प्रदेशों में गये लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ती थी. अपनी खून-पसीने की कमाई परिवार तक सही सलामत पहुंचाना तक एक चुनौती पूर्ण कार्य था. लेकिन इंटरनेट बैंकिंग व बैंकिंग सुविधाओं के विस्तार ने आज प्रवासियों की राह आसान कर दी है. अब जहां प्रवासी तनाव मुक्त हैं वहीं उनका परिवार भी काफी खुशहाल है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें