बेतियाः विद्युत उपभोक्ता पर ही बिजली चोरी की प्राथमिकी विद्युत विभाग के पदाधिकारियों के द्वारा दर्ज करा दी जा रही हैं. फिर उनका नाम प्राथमिकी से हटाने के लिए भी कहा जा रहा है. इसी एक मामले में बेतिया के सहायक विद्युत अभियंता रवि आर्यन फंसते नजर आ रहे हैं.
पुलिस अधीक्षक सौरभ कुमार साह ने जिलाधिकारी अभय कुमार सिंह को सहायक विद्युत अभियंता के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए अनुशंसा की है. बताया है कि छावनी चौक कृष्णा हैंडलूम के मालिक रामजी प्रसाद पर विद्युत चोरी की प्राथमिकी दर्ज करायी गयी. लेकिन फिर बाद में सहायक अभियंता ने पत्र लिख कर रामजी प्रसाद को विद्युत उपभोक्ता बताते हुए प्राथमिकी से नाम हटाने की बात कही गयी है. सहायक अभियंता के इस कार्रवाई से अभियोजन पक्ष कमजोर हो रहा है.
क्या है मामला
सहायक विद्युत अभियंता रवि आर्यन के आवेदन के आधार पर मनुआपुल थाना में चार लोगों पर बिजली चोरी की प्राथमिकी अप्रैल माह में दर्ज की गयी. जिसमे धर्मदेव राम,रामजी प्रसाद ,प्रभु साह व प्रमोद साह आदि का नाम शामिल है. जिसमें रामजी प्रसाद पर आरोप था कि वे बिजली के कनेक्शन का कागजात नहीं दिखाये. रामजी प्रसाद के बिजली चोरी करने से विभाग को 36 हजार रुपया का आर्थिक क्षति हुआ है. लेकिन पुन: सहायक अभियंता ने अपने पत्र के माध्यम से बताया है कि रामजी प्रसाद बिजली के उपभोक्ता है. उनका नाम प्राथमिकी से निकाल दिया जाये.