एमडीएम नहीं मिलने पर छात्रों ने किया हंगामा
नरकटियागंज : चार दिनों से एमडीएम नही मिलने से उत्क्रमित मध्य विद्यालय भेडि़हारी टोला धोबहां के छात्रों ने सोमवार को हंगामा किया़ विद्यालय के छात्रों ने प्रधानाध्यापक के खिलाफ नारेबाजी भी किया़ प्रर्दशन मे शामिल छात्र मन्टू ठाकुर, तबरेल आलम, राकेश कुमार, अखिलेश कुमार, विकास कुमार, संगीता कुमारी, ज्ञान बाला कुमारी, अंशु कुमारी आदि का […]
नरकटियागंज : चार दिनों से एमडीएम नही मिलने से उत्क्रमित मध्य विद्यालय भेडि़हारी टोला धोबहां के छात्रों ने सोमवार को हंगामा किया़
विद्यालय के छात्रों ने प्रधानाध्यापक के खिलाफ नारेबाजी भी किया़ प्रर्दशन मे शामिल छात्र मन्टू ठाकुर, तबरेल आलम, राकेश कुमार, अखिलेश कुमार, विकास कुमार, संगीता कुमारी, ज्ञान बाला कुमारी, अंशु कुमारी आदि का कहना था कि चार दिनों से विद्यालय मे एमडीएम नही बन रहा है़
ग्रामीण तालीम गद्दी, मुमताज गद्दी, इन्द्रजीत, नन्दलाल, मोतीलाल, छोटेलाल, बृजनंदन राम आदि का कहना है कि पुस्तक के लिए बच्चों से पांच रूप्या लिया जा रहा है़ प्रधानाध्यापक बिनोद कुमार यादव से सम्पर्क नही हो सकी है़ बीईओ मो हन्नान ने बताया कि इसकी जानकारी मिली है़ इस संबंध में प्रधानाध्यापक से पूछताछ किया जाएगा़