शाकाहारी हूं, मैं कभी शराब नहीं पीता
Advertisement
स्टिंग साजिश का हिस्सा व छवि धूमिल करने का प्रयास
शाकाहारी हूं, मैं कभी शराब नहीं पीता नरकटियागंज : स्थानीय विधायक विनय वर्मा ने मंगलवार को कहा कि मैं शाकाहारी हूं कभी शराब नहीं पीता. मेरे परिवार का इतिहास है़ पहले अगर कोई शराब पीकर मुझसे बात करने आता था, तो मैं उसे डांटता एवं समझाता था. शराब पीने से शारीरिक एवं आर्थिक नुकसान होता […]
नरकटियागंज : स्थानीय विधायक विनय वर्मा ने मंगलवार को कहा कि मैं शाकाहारी हूं कभी शराब नहीं पीता. मेरे परिवार का इतिहास है़ पहले अगर कोई शराब पीकर मुझसे बात करने आता था, तो मैं उसे डांटता एवं समझाता था. शराब पीने से शारीरिक एवं आर्थिक नुकसान होता है़ मेरे क्षेत्र की एक भी जनता यह कह दे कि मै शराब पीता हूं, तो हर सजा भुगतने के लिए तैयार हूं. विधायक ने कहा कि एक टीवी चैनल ने मेरे बातों को तोड़-मरोड़ कर दिखाया है़
हमने शराब को लेकर ऐसा कोई बयान नहीं दिया है़ उन्होंने कहा कि मुझे एक होटल से फोन कर टीवी चैनलवालों ने बुलाया था़ उनलोगों ने पूछा कि अभी बिहार में शराब बंद है, ऐसे मे विदेशी पर्यटकों को शराब कहां से मिलेगा़ विधायक ने कहा कि बिहार में तो शराब नही मिलेगी, जिनको पीना होगा वह नेपाल या उतर प्रदेश जायेंगे़ उन्होंने कहा कि मेरे इस बातों को नहीं दिखाया गया है़ मैंने कहा है कि बिहार मे पूर्ण शराबबंदी से आज हर घर खुशहाल है़ स्टिंग ऑपरेशन भी किसी साजिश का हिस्सा है़ विधायक ने कहा कि मेरे छवि को धूमिल किया जा रहा है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement