शिलापट्ट तोड़ा, श्रेय लेने की होड़

शिलापट्ट को ले पूर्व मंत्री रेणु व पार्षद अभिषेक में रार, हंगामा सड़क निर्माण की श्रेय लेने के लिए लगे शिलापट्ट को लेकर शहर में भाजपा व महागंठबंधन की राजनीति गरमाने लगी है. पहले से लगे शिलापट्ट तोड़ने को लेकर बवाल खड़ा हो गया है. बेतिया़: शहर के कमलनाथ नगर अजीज कॉलोनी में सड़क निर्माण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 29, 2016 2:54 AM

शिलापट्ट को ले पूर्व मंत्री रेणु व पार्षद अभिषेक में रार, हंगामा

सड़क निर्माण की श्रेय लेने के लिए लगे शिलापट्ट को लेकर शहर में भाजपा व महागंठबंधन की राजनीति गरमाने लगी है. पहले से लगे शिलापट्ट तोड़ने को लेकर बवाल खड़ा हो गया है.
बेतिया़: शहर के कमलनाथ नगर अजीज कॉलोनी में सड़क निर्माण के शिलापट्ट को लेकर भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह पूर्व मंत्री रेणु देवी व वार्ड पार्षद अभिषेक पांडेय गुरुवार को आमने-सामने हो गये.
दोनों लोगों में जमकर कहासुनी हुई. हाथापाई का भी आरोप लगा. मामले में पूर्व मंत्री ने पार्षद व इनके समर्थकों पर गाली-गलौज देने व उनपर हमला करने के प्रयास का आरोप लगाया है. वहीं पार्षद अभिषेक पांडेय ने पूर्व मंत्री पर राजमिस्री के साथ हाथापाई करने की बात कही है. इसको लेकर मौके पर जमकर हंगामा हुआ.
सूचना पर पहुंची नगर थाने की पुलिस ने दोनों शिलापट्ट जब्त कर लिया. मामले में रेणु देवी ने पार्षद अभिषेक समेत इनके समर्थकों के खिलाफ थाने में आवेदन दी है. आवेदन में पूर्व मंत्री रेणु ने कहा है कि वह गुरुवार की दोपहर पौने 12 बजे अपने मां से मिलने पावर हाउस चौक स्थित मायके जा रही थी.
रास्ते में अजीज कॉलोनी के पास इन्होंने देखा कि इनके द्वारा पूर्व में मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना के तहत कराये गये ईंट सोलिंग के उद्घाटन शिलापट्ट को वार्ड पार्षद अभिषेक पांडेय अपने दर्जन भर सहयोगियों के साथ तोड़ रहे थे. इनका आरोप है कि जब वह गाड़ी रोक कर शिलापट्ट तोड़ने के बारे में पूछी तो पार्षद अभिषेक ने बोला कि न तो अब आप विधायक हैं और न ही भाजपा का राज है. जब मैने ऐसा बोलने से मना किया तो पार्षद गाली-गलौज करने लगे और सहयोगियों के साथ उनपर हमला करने का प्रयास किया. उनके साथ मौजूद लोगों ने उन्हें बचाया. बाद में पार्षद वहा से भाग गये.

Next Article

Exit mobile version