अपहरण का आरोपित पुिलस कस्टडी से फरार

बेतिया : शहर के नाजनी चौक से डेढ़ वर्षीय गोलू को अगवा करने वाली शबनम पुलिस कस्टडी से फरार हो गयी है. गोलू को बरामद करने के बाद पुलिस शबनम से पूछताछ कर बड़े खुलासे की फिराक में थी, लेकिन इससे पहले ही शबनम ने पुलिस को चकमा देकर थाने की खिड़की के रास्ते भाग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 3, 2016 4:45 AM

बेतिया : शहर के नाजनी चौक से डेढ़ वर्षीय गोलू को अगवा करने वाली शबनम पुलिस कस्टडी से फरार हो गयी है. गोलू को बरामद करने के बाद पुलिस शबनम से पूछताछ कर बड़े खुलासे की फिराक में थी, लेकिन इससे पहले ही शबनम ने पुलिस को चकमा देकर थाने की खिड़की के रास्ते भाग गयी है

पुलिस अब फिर उसकी खोजबीन कर रही है. चनपटिया के लगुनाहा के कयामूल अंसारी की बेटी शबनम उर्फ शब्बू शहर के नाजनी चौक निवासी दवा व्यवसायी अलताफ हुसैन उर्फ सोनू के डेढ़ वर्षीय बेटे गोलू को बीते बुधवार को अगवा कर ले गयी थी. शबनम इससे पहले तक अलताफ के घर ही रहकर नौकरानी का कार्य करती थी. मामले में अलताफ ने नगर थाने में इसकी प्राथमिकी दर्ज करायी.

जांच में जुटी पुलिस ने चार दिन बाद शनिवार को शहर के संतघाट से गोलू को बरामद कर लिया और शबनम व इसके चचेरे बहनोई हीरापाकड़ निवासी अलाउद्दीन को भी गिरफ्तार किया. पुलिस इस मामले में कुछ भी सार्वजिनक करने से इंकार कर रही थी, उसका कहना था कि वह जल्द ही इसका परदाफाश करेगी. हालांकि इससे पहले ही शनिवार की रात में शबनम पुलिस हिरासत में फरार हो गयी. कमरे में खिड़की के रास्ते वह भाग निकली. थानाध्यक्ष विमलेंदु ने बताया कि मामले में आरोपी शबनम की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है.

इधर, जगजीवननगर में पुत्री को भगाने का आरोप : बेतिया. नगर थाना के जगजीवन नगर निवासी म. सलीम खां के पत्नी शकिला खातुन ने अपने पुत्री का अपहरण कर लेने की प्राथमिकी दर्ज करायी है.

Next Article

Exit mobile version