मुखिया की हत्या पर हंगामा, जाम
बेतियाः भाजपा नेता सह दक्षिणी घोघा के मुखिया अनिल मिश्र की हत्या की खबर सुनते ही जिलेवासी एमजेके अस्पताल में उमड़ पड़े. चारों तरफ अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया था. सैकड़ों की संख्या में पहुंचे समर्थकों ने मुखिया के शव को अपने कब्जे में ले लिया. पोस्टमार्टम हाउस से शव को अपने कंधों पर […]
बेतियाः भाजपा नेता सह दक्षिणी घोघा के मुखिया अनिल मिश्र की हत्या की खबर सुनते ही जिलेवासी एमजेके अस्पताल में उमड़ पड़े. चारों तरफ अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया था. सैकड़ों की संख्या में पहुंचे समर्थकों ने मुखिया के शव को अपने कब्जे में ले लिया. पोस्टमार्टम हाउस से शव को अपने कंधों पर लाद कर वापस अस्पताल परिसर में लाये और एक बोलेरो में लेटा दिया.
सभी तुरंत एसपी को अस्पताल बुलाने की मांग पर डट गये. आक्रोशितों के गुस्से को देख कर इसकी सूचना एसडीपीओ रामानंद कौशल ने एसपी को दी. सूचना मिलते ही एसपी सौरभ कुमार साह दल-बल के साथ अस्पताल में पहुंच गये. तब-तब मुखिया के समर्थकों ने अस्पताल में जम कर हंगामा खड़ा करते रहे. स्थानीय भाजपा के नेता भी अपने दर्जनों कार्यकर्ताओं के साथ अस्पताल में पहुंच गये थे. काफी देर तक मुखिया के परिजनों को एसपी स्वयं समझाते रहे. एसपी ने घटना की पूरी जानकारी उनसे ली. फिर मृतक मुखिया के पिता जनक मिश्र से मिले और आश्वासन दिये. इस बीच समर्थक शोर-शराबा करते रहे. एसपी ने अश्वासन देकर लोगों को शांत करा शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा. फिर एसपी दल-बल के साथ घटनास्थल की ओर निकल पड़े.
जाम की सड़क
चनपटिया. दक्षिणी घोघा पंचायत के मुखिया एवं प्रखंड मुखिया महासंघ के अध्यक्ष अनिल मिश्र के हत्या के विरोध में लोग सड़क पर उतर गये. घटना की सूचना मिलते ही पंचायत एवं आसपास के लोग घोघा चौक पर जमा हो गये. आक्रोशितों ने बेतिया-मैनाटांड़ मुख्य मार्ग को घंटों जाम कर दिया. अपराधी की गिरफ्तारी की मांग को ले डट गये.