पंचायत चुनाव में हिंसा फैलानेवालों पर प्राथमिकी
साठी : नरकटियागंज प्रखंड के भेहिरवा पंचायत के हिंगलहर गांव में सोमवार को मतदान के दौरान हिंसा फैलाने वालों की मुश्किलें बढ़ गयी हैं. पंचायत चुनाव के दौरान हिंसा फैलाने, भीड़ को उकसाने तथा पुलिस वालो पर जानलेवा हमला करने के मामले में साठी थाना में सेक्टर मजिस्ट्रेट मोहन साह व पुरूषोत्तमपुर के थानाध्यक्ष अरविन्द […]
साठी : नरकटियागंज प्रखंड के भेहिरवा पंचायत के हिंगलहर गांव में सोमवार को मतदान के दौरान हिंसा फैलाने वालों की मुश्किलें बढ़ गयी हैं. पंचायत चुनाव के दौरान हिंसा फैलाने, भीड़ को उकसाने तथा पुलिस वालो पर जानलेवा हमला करने के मामले में साठी थाना में सेक्टर मजिस्ट्रेट मोहन साह व पुरूषोत्तमपुर के थानाध्यक्ष अरविन्द कुमार ने प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी में 14 को नामजद और 150 अज्ञात लोगों को आरोपी बनाया गया है.
जिसमें आठ लोग शमीम अख्तर, रंजय कुमार, दिलीप सिंह, मुराद राय, मंजूर अंसारी, अभय मिश्र, विंध्याचल साह, नसरूद्दीन मियां को पुलिस सोमवार की रात गिरफ्तार का मंगलवार को जेल भेज दिया तथा अन्य लोगों के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है. दर्ज कराये प्राथमिकी में पुरूषोतमपुर थानाध्यक्ष अरविंद कुमार व सेक्टर मजिस्ट्रेट मोहन साह ने बताया कि सोमवार को भेडिहरवा पंचायत के हिंगलहर गांव में बूथ संख्या 310 पर चुनावी डयूटी में तैनात था.
दोपहर 3 बजे लगभग बूथ के पास कुछ लोग एकत्रित हो गये. जब पदाधिकारियों ने उनलोगों को हटने की बात कही तो गाली-गलौज करने लगे. जब जवानों द्वारा विरोध किया गया तो पुलिस पर जानलेवा हमला कर दिया. जिसमें दो सिपाही मुरारी शरण मिश्र और दिवाकर यादव घायल हो गये.