मतपेटी में स्याही डालने पर दो गिरफ्तार

कार्रवाई . नरकटियागंज बलथर मार्ग को अागजनी कर बंद करने का भी लगा था आरोप 50 अन्य नामजद पुलिस कर रही छापेमारी नरकटियागंज : पंचायत चुनाव में मतदान के दौरान मतपेटी में स्याही डालने के आरोप में तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है़ गिरफ्तार लोगों में गोखुला पंचायत के मथुरा गांव निवासी बृजमोहन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 4, 2016 5:57 AM

कार्रवाई . नरकटियागंज बलथर मार्ग को अागजनी कर बंद करने का भी लगा था आरोप

50 अन्य नामजद
पुलिस कर रही छापेमारी
नरकटियागंज : पंचायत चुनाव में मतदान के दौरान मतपेटी में स्याही डालने के आरोप में तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है़ गिरफ्तार लोगों में गोखुला पंचायत के मथुरा गांव निवासी बृजमोहन प्रसाद उर्फ काशी उनका पुत्र मनोज कुमार तथा भतीजा रिपु रंजन कुमार शामिल है़ गिरफ्तार बृतमोहन प्रसाद ने पुलिस को दिए अपने स्वीकारोक्ति बयान में बताया है कि उसकी पत्नी चंदा देवी मथुरा गांव के वार्ड 10 से चुनाव लड़ रही थी़
जब उसको लगा कि मेरी पत्नी चुनाव हार जाएगी तो एक साजिश के तहत वह अपने पुत्र एवं भतीजा के सहयोग से मतपेटी मे रंग डाल दिया़ रंग डालने के बाद उसने अपने सर्मथकों के साथ मिलकर हंगामा करना शुरू कर दिया़ इस दौरान उसने अपने अन्य पचास सर्मथकों के साथ मिलकर नरकटियागंज बलथर मुख्य मार्ग पर अागजनी कर घंटों सड़क को बंद कर दिया़ विदित हो कि मथुरा राजकीय मध्य विद्यालय स्थिम बूथ संख्या 347 पर मतपेटी में रंग डालने तथा सड़क पर अगजनी करने के मामले में पुलिस ने तीन लोगों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया था़ मौके पर जिला पदाधिकारी एवं एसपी ने पहुचकर मामले को शांत कराया था़ तथा बूथ नम्बर 347 को रद्द कर दिया था़ इस संबंध में शिकारपुर थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह ने बताया कि बूथ संख्या 347 के पीठासीन पदाधिकारी सुनील साह के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की गई है़ प्राथमिकी में इनके आलावा पचास अन्य लोगों को नामजद किया गया है़ जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापामारी कर रही है़ गिरफ्तार तीनों को जेल भेज दिया गया है़

Next Article

Exit mobile version