चनपटिया : नगर पंचायत के वार्ड संख्या सात में विवाहिता की मौत गले में फंदा लगाने से हो गयी. इस संबंध में लड़की के पिता गोविंद थाना निवासी प्रमोद प्रसाद गुप्ता ने बताया कि उसकी लड़की प्रियंका कुमारी की शादी फरवरी 2015 में चनपटिया के स्व. दिवानाथ प्रसाद के लड़के अमित गुप्ता उर्फ बंटी के साथ हुई थी. मंगलवार की शाम उन्हें सूचना मिली की. उनकी लड़की प्रियंका 23 वर्ष गले में फंदा डालकर मर गयी है.
परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेतिया भेज दिया. परिजनों का आरोप है कि उसके लड़की के साथ मारपीट किया जाता था और दहेज की मांग की जाती थी. समाचार लिखे जाने तक प्राथमिकी दर्ज नहीं की जा सकी थी. इधर मृतका के पति अमित उर्फ बंटी घर छोड़कर फरार है.