28 आरोपित गिरफ्तार
मतदान में बाधा पहुंचाने व मतपेटी में स्याही व पानी डालने का मामला... मतदान में बाधा पहुंचाने में बरवा बरौली के मुखिया प्रत्याशी सहित 28 गिरफ्तार मथुरा में हंगामा कर पत्थरबाजी व रोड़ेबाजी के आरोप में 18 गिरफ्तार पुलिस टीम ने मंगलवार की रात छापेमारी कर सभी आरोपियों को िकया गिरफ्तार बेतिया : नरकटियागंज प्रखंड […]
मतदान में बाधा पहुंचाने व मतपेटी में स्याही व पानी डालने का मामला
मतदान में बाधा पहुंचाने में बरवा बरौली के मुखिया प्रत्याशी सहित 28 गिरफ्तार
मथुरा में हंगामा कर पत्थरबाजी व रोड़ेबाजी के आरोप में 18 गिरफ्तार
पुलिस टीम ने मंगलवार की रात छापेमारी कर सभी आरोपियों को िकया गिरफ्तार
बेतिया : नरकटियागंज प्रखंड में 2 मई को पंचायत चुनाव में मतदान के दौरान बुथ संख्या-347 केन्द्र पर मतपेटी में स्याही व पानी डालने के मामले में पुलिस छापेमारी 10 लोगों को गिरफ्तार कर ली. वहीं मथुरा में मतदान के दिन हंगामा कर पत्थरबाजी व रोड़ेबाजी करने के आरोप में 18 लोगों को गिरफ्तार कर ली है.
गिरफ्तार लोगों में बरवा-बरौली पंचायत से मुखिया का चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी तौकिर आलम व मथुरा के प्रत्याशी चंदा देवी के चाचा दिलीप प्रसाद शामिल है. गिरफ्तार सभी आरोपियों को पुलिस ने बुधवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दी.
एएसपी अभियान राजेश कुमार ने बताया कि पंचायत चुनाव के मतदान प्रक्रिया को बाधित करने का सभी गिरफ्तार लोगों पर आरोप है.
इनके मतदान प्रक्रिया बाधित करने के कारण डीएम लोकेश कुमार सिंह व एसपी विनय कुमार को घटना स्थल पर पहुंचना पड़ा था. जहां तीन लोगों को ऑन-द-स्पॉट गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. एएसपी ने बताया कि मतदान प्रक्रिया बाधित करने वालों को गिरफ्तार करने के लिए एक टीम गठित की गयी थी. जिसमें जिले के कई थानाध्यक्षों के साथ-साथ शिकारपुर थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह शामिल रहे.
इनकी हुई गिरफ्तारी
हिमाधूर रहमान, राजीव कुमार, सद्दाम हुसैन, हसिबुलर रहमान, सुरेश शर्मा, रविन्द्र शर्मा, हफिदूर रहमान, ओसिम आलम, जुल्फेकार अली, तौकिर आलम की गिरफ्तारी बरवा-बरौली से हुई है. वहीं बीरजू कुमार, दिलीप प्रसाद, कार्तिक प्रसाद, अखिलेश कुमार, विनोद कुमार, चुन्नु कुमार, पवन कुमार, ऋषि कुमार, शंभू साह,शेषनाथ, भूषण सहित 18 लोग की गिरफ्तारी मथुरी से हुई है.
