शताब्दी वर्ष में बापू के चार विद्यालयों का होगा कायाकल्प

जिले के चनपटिया प्रखंड के तीन व गौनाहा के एक बुनियादी विद्यालय की बदलेगी सूरत बेतिया : राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की कर्म स्थली चंपारण में उनके स्थापित बुनियादी विद्यालयों की तस्वीर बदलेगी. सत्याग्रह शताब्दी वर्ष में चंपारण के छह बुनियादी विद्यालयों का चयन कर लिया गया है. इन विद्यालयों में आधारभूत संरचना के साथ-साथ अन्य […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 6, 2016 6:20 AM

जिले के चनपटिया प्रखंड के तीन व गौनाहा के एक बुनियादी विद्यालय की बदलेगी सूरत

बेतिया : राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की कर्म स्थली चंपारण में उनके स्थापित बुनियादी विद्यालयों की तस्वीर बदलेगी. सत्याग्रह शताब्दी वर्ष में चंपारण के छह बुनियादी विद्यालयों का चयन कर लिया गया है. इन विद्यालयों में आधारभूत संरचना के साथ-साथ अन्य बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराये जाने की योजना है. चयनित विद्यालयों में दो विद्यालय पूर्वी चंपारण तथा चार विद्यालय पश्चिम चंपारण जिले के हैं.
इनमें चनपटिया प्रखंड के रानीपुर, शेख धुरवा, वृंदावन बालक व गौनाहा प्रखंड का भितिहरवा बुनियादी विद्यालय शामिल हैं.
बीइपी के कार्यपालक अभियंता ने तीन सदस्यीय टीम के साथ लिया जायजा : विद्यालयों के कायाकल्प के लिए बिहार शिक्षा परियोजना परिषद पटना से आयी तीन सदस्यीय टीम ने बुधवार व गुरूवार को जिले के चारों बुनियादी विद्यालयों का स्थल निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान टीम ने विद्यालय में होने वाले आधारभूत संरचना का निर्माण, जीर्णोद्धार की रूपरेखा तैयार की. टीम में कार्यपालक अभियंता अनिल कुमार के साथ दो वास्तु विशेषज्ञ थे.
केंद्र सरकार को भेजी जायेगी रिपोर्ट
जिला कार्यक्रम पदाधिकारी प्रारंभिक शिक्षा एवं सर्व शिक्षा अभियान मोहम्मद मोतिउर रहमान ने बताया कि सत्याग्रह शताब्दी वर्ष में बापू द्वारा स्थापित जिले के चार बुनियादी विद्यालयों का कायाकल्प किया जाना है. इसको लेकर राज्य परियोजना की टीम ने स्थल निरीक्षण कर रिपोर्ट तैयार किया है. टीम की रिपोर्ट भारत सरकार को भेजी जायेगी.

Next Article

Exit mobile version